'गजब टोपीबाज है चुनाव आयोग'; EC के CCTV फुटेज न जारी करने वाले बयान पर खान सर ने ये क्या कह दिया- Video Viral
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर हैं. इसी बीच महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोट चोरी और चुनावी यात्रा को लेकर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं. इस बीच, पटना के शिक्षक खान सर ने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर खान ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और कामकाज पर सवाल उठाते हुए उसे टोपीबाज बताया.
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर हैं. इसी बीच महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोट चोरी और चुनावी यात्रा को लेकर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं. इस बीच, पटना के शिक्षक खान सर ने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर खान ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और कामकाज पर सवाल उठाते हुए उसे टोपीबाज बताया.
चुनाव आयोग की सफाई पर टीचर खान का तीखा जवाब
टीचर खान ने वीडियो में कहा कि 'जब चुनाव आयोग से CCTV फुटेज मांगा गया तो जवाब आया कि क्या हम अपनी माताओं और बहनों का फोटो दे सकते हैं? भैया, वो पोलिंग बूथ है या OYO होटल? अगर किसी के परिवार का फोटो आ जाए तो क्या दिक्कत है?" उन्होंने आगे कहा कि 'कोई बात नहीं अगर आप माता और बहनों का वीडियो नहीं जारी कर सकते तो दमाद और भाइयों का कर दो। कम से कम हमारे लोगों का तो जारी कर दो.'
चुनाव आयोग पर आरोप
टीचर खान ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग कैमरा लगाकर निगरानी करता है, लेकिन मीडिया को वह जगह पर नहीं जाने देता। उन्होंने कहा कि 'चुनाव आयोग कहता है कि सब देखने में बहुत समय लग जाएगा. अरे भाई, जिस चुनाव को तुम एक महीने में करा सकते हो, उसे 9 साल में कर दिया. गजब टोपीबाज आदमी है. टीचर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स तरह- तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.





