Begin typing your search...

आप और आपके बाप करेंगे काम, कौन है डायरिया प्रभावित क्षेत्र में अधिकारियों को फटकार लगाने वाली जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडे?

IAS Alankrita Pandey: शनिवार को डीएम अलंकृता पांडे काको नगर पंचायत के डायरिया प्रभावित क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान गंदगी और नल-जल योजना के खराब काम को देखकर वह नाराज हो गईं. पांडे ने JE को सख्त होकर कहा कि नहीं करेंगे तो आप और आपके बाप भी करेंगे.

आप और आपके बाप करेंगे काम, कौन है डायरिया प्रभावित क्षेत्र में अधिकारियों को फटकार लगाने वाली जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडे?
X
( Image Source:  @18Opium8407, )

Who is IAS Alankrita Pandey: बिहार के जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडे इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वह डायरिया से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान वह अधिकारियों की लापरवाही को देखकर काफी गुस्से में नजर आईं. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जहानाबाद में 60-70 लोग डायरिया की चपेट में हैं. यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अलंकृता पांडे ने इलाके में गंदगी देख सब पर गुस्सा करने लगीं. उनके साथ दूसरे विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है.

अलंकृता पांडे का वीडियो वायरल

शनिवार को डीएम काको नगर पंचायत के डायरिया प्रभावित क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान गंदगी और नल-जल योजना के खराब काम को देखकर वह नाराज हो गईं. उन्होंने PWD के जूनियर इंजीनियर सहित कई अधिकारियों को फटकार लगाई. डीएम अलंकृता पांडे ने JE को सख्त होकर कहा कि नहीं करेंगे तो आप और आपके बाप भी करेंगे.

उन्होंने नाले में सफाई, साफ पानी की व्यवस्था समेत कई आदेश अधिकारियों को दिए. डीएम ने साफ कहा कि पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाए. लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने जल्द से जल्द गंदगी और जल संकट की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं.

कौन हैं अलंकृता पांडे?

अलंकृता पांडे 2016 बैच की IAS अधिकारी हैं. शुरुआत में उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर में नियुक्त किया गया. उन्होंने mnnit इलाहाबाद से बी.tech किया और एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी भी की. वर्तमान में वह जहानाबाद की डीएम पद की जिम्मेदारी निभा रही हैं. उन्हें उनके काम करने के सख्त अंदाज रूप से जाना जाता है. वह काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करती हैं. वह उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली हैं. 2015 में डिप्रेशन और काउंसलिंग जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए भी, उन्होंने UPSC को पहले प्रयास में AIR‑85 हासिल किया.

अलंकृता ने 2018 में बिहार कैडर के IAS अधिकारी अंशुल अग्रवाल से शादी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट और कैट में जाकर लंबा विधिक संघर्ष जीता और फिर उन्हें बिहार में इंटर-कैडर ट्रांसफर मिला. मार्च 2024 में वे जहानाबाद की जिलाधिकारी (DM) बनीं और रिची पांडे की जगह उन्होंने पदभार ग्रहण किया.

बिहार
अगला लेख