दो EPIC नंबर पर घिरे तेजस्वी यादव, EC ने किया एक्सपोज़ तो BJP ने की FIR दर्ज करने की मांग; अब तक क्या-क्या हुआ?
तेजस्वी यादव एक बार फिर विवादों में हैं. बिहार की वोटर लिस्ट में उनके नाम से दो EPIC नंबर पाए गए हैं- एक पुराना और एक नया. इस मामले में भाजपा ने चुनाव आयोग से तेजस्वी यादव पर केस दर्ज करने की मांग की है. विवाद तब बढ़ा जब आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है, लेकिन बीजेपी ने उलटा सवाल उठाते हुए पूछा कि फिर दो EPIC नंबर कैसे जारी हो गए? चुनाव आयोग ने जांच शुरू कर दी है. मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ चुका है.

Tejashwi Yadav voter ID controversy: राजद नेता तेजस्वी यादव ने् बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से अपने नाम के गायब होने का दावा किया, लेकिन चुनाव आयोग (EC) ने तुरंत इसे निराधार करार देते हुए पुष्टि की कि उनका नाम Digha विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 416 पर मौजूद है, और उनका सही EPIC नंबर RAB0456228 ही है, जिसे उन्होंने पहले भी चुनाव आयोग को दिया था. हालांकि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक दूसरा EPIC नंबर (RAB2916120) बताया, जिसे आयोग ने 'अधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया' बताया.
इसके बाद BJP और NDA नेताओं ने सवाल उठाया कि क्या तेजस्वी यादव के पास दो वोटर ID कार्ड हैं, जो चुनाव नियमों के विरुद्ध है. उन्होंने EC से 'दो EPIC' नंबर रखने के कारण तेजस्वी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है . EC ने तेजस्वी को इस संदिग्ध EPIC कार्ड सौंपने का नोटिस जारी किया है ताकि फोरेंसिक वेरिफिकेशन हो सके.
अब तक क्या-क्या हुआ?
- तेजस्वी का दावा: तेजस्वी ने अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से गायब बताकर EC पर पारदर्शिता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 65 लाख वोटर लिस्ट से बाहर किए गए हैं, लेकिन EC ने नैतिक और विधिक प्रक्रिया को नजरअंदाज दिया है.
- EC की प्रतिक्रिया: चुनाव आयोग ने पुष्टि की कि उनका नाम सूची में मौजूद है और EPIC नंबर वैध है. आयोग ने RAB0456228 नंबर के साथ तेजस्वी का विवरण सार्वजनिक किया.
- EPIC नंबर को लेकर विवाद: तेजस्वी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपयोग किया गया दूसरा EPIC नंबर (RAB2916120) 'अधिकारिक नहीं' पाया गया, जिसके कारण EC ने उनसे उसका सत्यापन और विवरण मांगा है.
- राजनीतिक उथल-पुथल: BJP-जदयू समेत NDA के कई नेता तेजस्वी पर धांधली और दो वोटर ID रखने का आरोप लगा रहे हैं. NDA ने FIR दर्ज करने और EC से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
- विरोधी जवाब: RJD और कांग्रेस नेताओं ने EC पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश है, जबकि SIR के दौरान वोटर लिस्ट में अनेक विसंगतियां बनी हुई हैं.
- तेजस्वी का जवाब: दो EPIC नंबर पर मचे विवाद के बीच तेजस्वी ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उनका EPIC नंबर बदल दिया गया है. ऐसे में कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग अब पूरी तरह से गोदी आयोग हो गया है.