चुनाव से पहले JDU ने सम्राट चौधरी को माना Bihar में नंबर दो का नेता, क्या BJP की ओर से होंगे सीएम का चेहरा?
Bihar Chunav 2025: बिहार में चुनाव को लेकर तेजी से बदलते सियासी समीकरण के बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के करीबी विजय चौधरी ने सम्राट चौधरी को सरकार में नंबर दो का नेता बताकर सभी को चौंका दिया. उनका यह बयान आरजेडी के लिए किसी झटके से कम नहीं है. आरजेडी नेताओं का कहना है कि हम लोग तो पहले कह रहे थे कि बीजेपी नीतीश कुमार को निपटाने का काम करेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी तीन महीने से ज्यादा समय है, लेकिन वहां की राजनीति तेजी से से बदलने के मुंहाने पर है. अब मामला सीटों के बंटवारे और कौन किसके साथ चुनाव लड़ेगा, यहीं तक सीमित नहीं है. अब चर्चा यह है कि नंबर वन कौन और नंबर दो कौन है? इस बीच सीएम नीतीश कुमार के करीबी और मंत्री विजय चौधरी ने बिहार के डिप्टी सीएम और विधानसभा में बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी को लेकर लेकर बड़ा बयान देकर न केवल सबको चौंका दिया है बल्कि उन्हें बिहार में नंबर दो का नेता करार दिया है.
बिहार सरकार में कबीना मंत्री विजय चौधरी ने यह एलान स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पटना के बिहटा स्थित सीताराम आश्रम में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान किया. उस समय मंच पर खुद सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार दूसरे करीबी मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी ही सरकार के दूसरे सबसे बड़े नेता हैं. इस बात को स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है."
कहीं नीतीश सियासी वारिश का तो नहीं दे रहे संकेत
विजय चौधरी के इस बयान को नीतीश कुमार के सियासी वारिस के तौर पर बड़ा संदेश माना जा रहा है. अब तक केवल अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन जो सोचा नहीं जा सकता था, उसका एलान भी होने लगा है. वो भी नीतीश कुमार के करीबी मंत्री की ओर से. पिछले पांच साल से बिहार में नंबर दो लेकर कई बार चर्चा हुई, लेकिन जेडीयू के नेता किसी को नंबर दो मानने के लिए तैयार नहीं हुए थे. अब उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से इस मामले पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा.
सम्राट के साथ काम करने में नहीं है हर्ज - अशोक चौधरी
खास बात यह है कि विजय चौधरी ने जिस मंच से सम्राट को नंबर दो कहा, वहीं पर मौजूद अशोक चौधरी ने कार्यक्रम के तत्काल खुलकर यह स्वीकार किया कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि सम्राट चौधरी नंबर दो के हैं. अभी तक ऐसा मानने से कन्नी काटने वाले जेडीयू नेताओं ने अचानक ऐसा क्यों कहा? उन्होंने कहा कि इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. सम्राट चौधरी के साथ काम करने में भी कोई हर्ज नहीं है.
ये भी पढ़ें :नीतीश का खेल बिगाड़ेंगे चिराग! फिर वही 2020 वाली चाल, JDU के पास है 'भीम समागम' की काट?
नीतीश कुमार को फिनिश करेगी बीजेपी- मृत्युंजय तिवारी
विजय चौधरी के इस बयान पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग लंबे अरसे से कह रहे थे 2025 में नीतीश कुमार को बीजेपी फिनिश कर देगी. बीजेपी उन्हें हर हाल में सीएम पद से हटाएगी. वह जेडीयू को भी खत्म करेगी. अब तो जेडीयू के ही विजय चौधरी जी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि बीजेपी के सम्राट चौधरी बिहार में 'सीएम फेस' हैं.
संभलकर बयान दे रहे बीजेपी नेता
इस मसले पर बीजेपी के नेता खुलकर बयान दे बचते नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता पार्टी के अंदर या बाहर किसी तरह का विवाद न हों, इसका पूरा ख्याल रख रहे हैं. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने इस मसले पर सिर्फ इतना कहा कि सवाल यह नहीं है कि एनडीए में कौन बड़ा या है छोटा है? अहम सवाल यह है कि हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और फिर एनडीए की सरकार बनाएंगे.
नीतीश को सत्ता से हटाने के बाद पगड़ी उतारूंगा- सम्राट चौधरी
दरअसल, सम्राट चौधरी बिहार के डिप्टी सीएम हैं और बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैं. जब नीतीश कुमार बीजेपी को छोड़कर आरजेडी से मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी तो बीजेपी ने सम्राट चौधरी को पार्टी में शामिल कर आगे बढ़ाया था. उन्हें बीजेपी ने बिहार की आबादी में 4.2 प्रतिशत कुशवाहा मतदाताओं सहित ओबीसी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की भी जिम्मेदारी सौंपी थी. उसी सम्राट चौधरी ने कसमें खाई थीं- "मैंने पगड़ी बांधी है. इस पगड़ी को बिहार की सत्ता से नीतीश को हटाने के बाद ही हटाएंगे."
तेजस्वी यादव ने कुशवाहा समाज से किया था बड़ा वादा
विजय चौधरी के बयान से पहले बिहार में कुशवाहा समाज को अपने पक्ष में करने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व मंत्री और जेडीयू नेता रेणु कुशवाहा को पार्टी के शामिल कराने का ऐलान किया था. उस समय उन्होंने कहा था, "कुशवाहा समाज का पार्टी से जुड़ाव सामाजिक न्याय की विचारधारा को मजबूती प्रदान करेगा. अगर कुशवाहा समाज एक कदम आगे चलेगा तो तेजस्वी चार कदम साथ चलेगा." इसके जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि RJD का मतलब भरोसा नहीं करने वाली पार्टी. चंद टिकट देकर कुशवाहा समाज का आरजेडी वाले भरोसा नहीं जीत सकते. तेजस्वी उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा खुलासा
क्या चिराग के तेवर ने बदले जेडीयू के रुख?
बता दें कि बिहार की राजनीति में ये तब हो रहा है जब लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 'बहुजन भीम समागम' प्रदेश के अलग-अलग संभागों में कर रहे हैं. साथ ही उनकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी के दावे भी किए जा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार खुद के लिए उन्हें खतरा भी मानते हैं. रविवार को चिराग पासवान ने कहा था कि मैं चुनाव खुद के लिए नहीं बिहार के लिए लडूंगा. उसके बाद से माना जा रहा था कि चिराग खुद को सीएम पद का दावेदार होने के संकेत दे रहे हैं. उसके ठीक बाद जेडीयू नेता द्वारा सम्राट चौधरी को नंबर दो नेता मानना अपने आप में चौंकाने वाला है. इसको लेकर तरह-तरह सवाल किए जा रहे हैं.