क्या है डोमिसाइल नीति, जिसे सरकार बनते ही लागू करने की बात कर रहे हैं तेजस्वी यादव?
पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'अगर 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद राजद-महागठबंधन सत्ता में आता है, तो एक महीने के भीतर युवा आयोग का गठन किया जाएगा. साथ ही, बिहार में अधिवास नीति लागू की जाएगी.

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए आरजेडी, जेडीयू समेत विभिन्न दल मतदाताओं को लुभाने के लिए नई योजनाएं पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में युवा चौपाल रैली के दौरान बेरोजगारी को लेकर कई वादे किए.
पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'अगर 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद राजद-महागठबंधन सत्ता में आता है, तो एक महीने के भीतर युवा आयोग का गठन किया जाएगा. साथ ही, बिहार में अधिवास नीति लागू की जाएगी, जिससे राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी.'
तेजस्वी यादव ने युवाओं से बदलाव लाने के लिए आरजेडी का समर्थन करने की अपील की. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, रोजगार और नौकरी के अवसर प्रमुख राजनीतिक मुद्दे बनते जा रहे हैं, और तमाम पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही हैं. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि अगर राजद सरकार में आती है, तो प्रदेश की नौकरियों में 100% डोमिसाइल लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. हम बिहार सरकार की नौकरियों में आवेदन शुल्क माफ करेंगे और एक महीने के अंदर युवा आयोग का गठन करेंगे.
ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर युवाओं के समर्थन की जोरदार वकालत की और नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कई बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि यदि राजद की सरकार सत्ता में आती है, तो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी फॉर्म के लिए शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा, राज्य सरकार परीक्षा केंद्र तक आने-जाने का पूरा खर्च वहन करेगी.
तेजस्वी का नीतीश पर तंज
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने उन्हें 'कबाड़ गाड़ी' करार दिया और कहा कि वे अब बिहार को आगे ले जाने के लिए उपयुक्त नहीं हैं. उन्होंने 75 वर्षीय नीतीश कुमार पर राज्य की जरूरतों से बेखबर रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि बिहार को अब एक युवा नेतृत्व की जरूरत है, क्योंकि यहां की 58% आबादी 18 से 25 वर्ष के बीच की है.
तेजस्वी यादव ने युवा चौपाल में शामिल युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे बदलाव लाने के लिए राजद को अधिक से अधिक वोट दें. बिहार में युवा एक बड़ा वोट बैंक हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए तेजस्वी रोजगार सृजन और नए नेतृत्व पर बड़ा दांव खेल रहे हैं. इस युवा चौपाल में विभिन्न जिलों से आए राजद समर्थक 500 से अधिक वाहनों में सवार होकर पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में एकत्र हुए.
डोमिसाइल नीति के बारे में....
डोमिसाइल का अर्थ निवास होता है, यानी किसी व्यक्ति का आधिकारिक स्थायी पता. लेकिन केवल किसी स्थान पर रहने मात्र से डोमिसाइल नहीं माना जाता, बल्कि सरकारी मान्यता प्राप्त निवास स्थान ही डोमिसाइल कहलाता है. डोमिसाइल नीति का अर्थ है कि राज्य सरकार यह अनिवार्य करेगी कि केवल उसी राज्य में जन्मे या लंबे समय से रहने वाले निवासी ही वहां की सरकारी नौकरियों के लिए पात्र होंगे. यह एक प्रकार का आरक्षण है, जिसे राज्य सरकारें अपने नागरिकों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने के लिए लागू करती हैं.
हालांकि, डोमिसाइल आरक्षण को कानूनी रूप से पारित करना आवश्यक होता है. इस नीति की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह संविधान के मूल अधिकारों के खिलाफ जाती है, क्योंकि यह नागरिकों के बीच भेदभाव पैदा कर सकती है. बावजूद इसके, कई राज्यों ने अतीत में ऐसी नीतियां लागू की हैं, और वे आज भी प्रभावी रूप से जारी हैं.