Begin typing your search...
जीविका दीदियों को सरकारी नौकरी, वेतन 30,000 और कर्ज माफी, लाएंगे BETI-माई योजना; तेजस्वी यादव की 10 बड़ी बातें
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उनकी घोषणा के मुताबिक, सभी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा, हर महीने 30,000 रुपये वेतन मिलेगा और उनके कर्जों के ब्याज माफ होंगे. साथ ही BETI-माई योजना, बीमा कवर और संविदाकर्मियों के लिए स्थायी नौकरी का वादा भी किया गया. जानें तेजस्वी यादव के इस चुनावी वादे की 10 बड़ी बातें और इसका असर.

( Image Source:
ANI )
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजनीतिक पारा लगातार गर्म है. इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी चुनावी रणनीति को मज़बूत बनाने के लिए बड़े वादों की घोषणा की है. उनका मुख्य फोकस इस बार राज्य की महिलाओं और संविदाकर्मियों पर रहा है, खासकर उन लोगों पर जिन्होंने गांव-गांव में समाज और महिला सशक्तिकरण के काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
तेजस्वी यादव ने खासकर जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और उन्हें हर महीने कम से कम 30,000 रुपये वेतन देने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने संविदा कर्मियों के अधिकार, कर्ज माफी और नई योजनाओं के जरिए महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर बड़े वादे किए हैं.
तेजस्वी यादव की 10 बड़ी बातें
- जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा: तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में कार्यरत सभी जीविका दीदियों को अब अस्थायी नहीं बल्कि स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा. उनका मानना है कि दीदियों ने गांव-गांव में समाज और महिलाओं को जोड़ने में अहम योगदान दिया है.
- वेतन में बड़ा ऐलान: उन्होंने घोषणा की कि इन जीविका दीदियों को हर महीने कम से कम 30,000 रुपये वेतन दिया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि यह पैसा उनका हक़ है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
- ऋण माफी की घोषणा: तेजस्वी ने यह भी कहा कि जीविका दीदियों के द्वारा लिए गए सभी ऋणों के ब्याज को माफ किया जाएगा. इसके साथ ही अगले दो साल तक उन्हें ब्याज मुक्त ऋण देने की व्यवस्था की जाएगी.
- सहायता राशि और बीमा कवर: जीविका समूह की दीदियों को अन्य सरकारी कार्यों के लिए हर महीने 2,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी दिया जाएगा.
- BETI-माई योजना का ऐलान: तेजस्वी ने बताया कि जल्द ही BETI योजना और माई योजना शुरू की जाएगी. BETI योजना का अर्थ है – Benefit, Education, Training, और Income. यह योजना बेटियों के जन्म से लेकर उनकी आमदनी तक हर कदम पर सहयोग करेगी.
- संविदा कर्मियों को स्थायी नौकरी: तेजस्वी यादव ने संविदाकर्मियों के लिए ऐतिहासिक घोषणा की कि राज्य के सभी संविदाकर्मियों को स्थायी सरकारी नौकरी का दर्जा दिया जाएगा. एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे कर्मचारी भी अब स्थायी होंगे.
- संविदा कर्मियों के अधिकारों की सुरक्षा: उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को अब सुरक्षा, वेतन गारंटी और छुट्टी मिलेगी. अब कोई भी कर्मचारी बिना कारण सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकेगी.
- जीएसटी और कटौती पर रोक: तेजस्वी यादव ने कहा कि संविदा कर्मियों के वेतन से 18 प्रतिशत तक जीएसटी की कटौती अब नहीं होगी. यह कदम उनके अधिकारों और सम्मान को सुनिश्चित करेगा.
- महिला सशक्तिकरण पर जोर: तेजस्वी ने बार-बार यह स्पष्ट किया कि यह घोषणाएँ सिर्फ नौकरी देने या कर्ज माफ करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
- निर्णय पर अध्ययन और तैयारी: तेजस्वी ने कहा कि यह निर्णय गहन अध्ययन और दीदियों से विचार-विमर्श के बाद लिया गया है. उनका कहना है कि यह कदम न केवल सम्मान बल्कि दीदियों के योगदान की मान्यता भी है.