Begin typing your search...

Final Voter List 2025: अंतिम मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें ऑनलाइन चेक

लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सबसे अहम अधिकार है मतदान का अधिकार. अगर आप भी आगामी चुनावों में वोट डालना चाहते हैं, तो आपके पास वोटर आईडी और नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी है. चुनाव आयोग (ECI) चुनाव आयोग ने बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है.आइए, जानते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं अपना नाम और किन तरीकों से पूरी डिटेल पा सकते हैं.

Final Voter List 2025: अंतिम मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें ऑनलाइन चेक
X
( Image Source:  ANI )

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का आधिकारिक एलान से पहले इलेक्शन कमीशन मंगलवार को एसआईआर के तहत तैयार अंतिम मतदाता सूची जारी करने जा रहा है. नई मतदाता सूची का प्रकाशन सिर्फ एक दस्तावेजी कार्य नहीं है. इस लिस्ट के माध्यम से मतदाता यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनका नाम सही विवरण के साथ शामिल है या नहीं. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से यह चेक कर सकते हैं. जानिए पूरी प्रक्रिया.

फाइनल वोटर लिस्ट

चुनाव आयोग हर चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को अपडेट करता है. इस बार भी पुनरीक्षण के बाद आज फाइनल लिस्ट जारी की जा रही है. इसमें नए वोटर्स को जोड़ा गया है और डुप्लीकेट नाम हटाए गए हैं.

नई वोटर लिस्ट से क्या होगा फायदा?

चुनाव आयोग द्वारा नई मतदाता सूची का प्रकाशन सिर्फ एक दस्तावेजी कार्य नहीं है. इस लिस्ट के माध्यम से हर मतदाता सुनिश्चित कर सकता है कि उसका नाम सही विवरण के साथ शामिल है या नहीं. इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्होंने बीते महीनों में नाम दर्ज कराने, सुधार करने या गलतियों की शिकायत की थी.

SIR यानी Special Intensive Revision के पूरा होने के बाद यह लिस्ट सामने आई है. इस दौरान चुनाव आयोग ने लोगों को आपत्तियां दर्ज कराने, नाम जुड़वाने और त्रुटियां सुधारने का मौका दिया था. अब तक दर्ज आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है और संशोधित लिस्ट आज जारी की जा रही है.

ऑनलाइन ऐसे करें अपना नाम चेक

  • चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएं.
  • "Search in Electoral Roll" ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • नाम, जन्म तिथि और पिता/पति का नाम डालकर डिटेल भरें.
  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.

मोबाइल ऐप से चेक करें वोटर लिस्ट

  • Voter Helpline App (ECI का ऑफिशियल ऐप) डाउनलोड करें.
  • "Electoral Search" सेक्शन में जाएं.
  • अपनी जानकारी डालकर आसानी से लिस्ट में नाम चेक करें.

ऑफलाइन ऐसे पाएं जानकारी

  • नजदीकी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) या चुनाव कार्यालय से संपर्क करें.
  • पब्लिक नोटिस बोर्ड पर भी वोटर लिस्ट लगाई जाती है.
  • वहां जाकर अपने नाम की जांच कर सकते हैं.

वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?

अगर किसी वजह से आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आप Form-6 भरकर नए वोटर के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है.

क्यों जरूरी है वोटर लिस्ट में नाम होना?

वोट डालने का अधिकार सिर्फ उसी नागरिक को है जिसका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है. वोटर आईडी कार्ड होने के बावजूद अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आप चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख