सोनारपट्टी में फिल्मी वारदात, UP से बिहार पहुंचे व्यापारी से बदमाशों ने नकली पुलिसकर्मी बन दिनदहाड़े लूट ली डेढ़ किलो चांदी
बिहार के मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां नकली पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने यूपी के एक व्यापारी से 1.5 किलो चांदी लेकर फरार हो गए.
मुजफ्फरपुर में चांदी की लूट: नकली पुलिसवालों ने UP के व्यापारी को लूटा, 4 लाख रुपये की 1.5 किलो चांदी लेकर हुए फरार
Fake Police loot UP Trader in Muzaffarpur Sonarpattti: उत्तर प्रदेश से बिहार चांदी खरीदने पहुंचे एक व्यापारी के साथ दिनदहाड़े ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारपट्टी में खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले दो शातिर बदमाशों ने चेकिंग के बहाने डेढ़ किलो चांदी लूट ली और फरार हो गए.
पीड़ित व्यापारी की पहचान रोहित साहू के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के नौबत्ता इलाके के रहने वाले हैं. ठगी गई चांदी की बाजार कीमत चार लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. रोहित साहू ने पुलिस को बताया कि वे ऑर्डर के आधार पर अलग-अलग शहरों में चांदी की डिलीवरी करते हैं. इस बार वे अपने साथी व्यापारियों अंशुल वर्मा और राम सुमेर के साथ कानपुर से चांदी लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.
नकली पुलिसकर्मी बन मांग रहे थे बिल
पीड़ित के अनुसार, सोनारपट्टी इलाके में अपाचे बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया. उन्होंने बैग की तलाशी लेने की बात कहते हुए पूछा कि उसमें क्या है. जब रोहित ने बताया कि बैग में चांदी है, तो बदमाशों ने बिल दिखाने की मांग की. जैसे ही रोहित ने बैग खोलकर बिल निकालने की कोशिश की, एक बदमाश ने तेजी से हाथ डालकर डेढ़ किलो चांदी निकाल ली और दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए.
डिलीवरी के बाद हुई वारदात
रोहित साहू ने बताया कि वे घटना से पहले पड़ोसी जिलों में छोटे-छोटे चांदी के आइटम का कलेक्शन करते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. सोनारपट्टी स्थित मां दुर्गा अलंकार में ज्वेलरी की डिलीवरी देने के बाद वे दूसरी दुकान में ऑर्डर देने जा रहे थे, तभी यह वारदात हुई.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की. फुटेज में एक अपराधी काली टोपी, जबकि दूसरा नीला जैकेट पहने नजर आ रहा है. दोनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था.
पांच मिनट में पूरी वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. कद करीब छह फीट, शरीर से हट्टे-कट्टे बताए जा रहे हैं. महज पांच मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर वे फरार हो गए. पीड़ित रोहित साहू ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.
सिटी एसपी ने जल्द गिरफ्तारी का किया दावा
मामले पर सिटी एसपी मोहबुल्ला अंसारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. चांदी व्यापार से जुड़े बिल और अन्य दस्तावेज भी जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुजफ्फरपुर में सक्रिय इस ठगी गिरोह को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.





