Begin typing your search...

बैरिकेड नहीं, बोर्ड नहीं और रेस्क्यू भी लेट! युवराज मेहता की मौत ने खोली नोएडा प्रशासन की पोल, लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

X
Noida Engineer | Yuvraj Mehta | Drowns Due To System Failure | Noida Authority | CM Yogi Action

नोएडा सेक्टर-150 में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है. शुरुआती जांच में खराब सड़क, घना कोहरा, बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड की कमी, साथ ही रेस्क्यू में देरी जैसे गंभीर कारण सामने आए हैं. घटना के बाद लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रशासन से जवाब मांगा. बढ़ते दबाव के बीच योगी सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के CEO को हटा दिया और पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया. अब सवाल उठ रहा है- क्या यह सिर्फ हादसा था या फिर सिस्टम की लापरवाही ने एक युवा की जान ले ली?


UP NEWS
अगला लेख