Begin typing your search...

डिप्टी सीएम के पास रिवॉल्वर, करीबी के बैंक अकाउंट में करोड़ों, दो को छोड़कर सभी हैं करोड़पति; जानें नीतीश कुमार के मंत्री कितने अमीर

साल 2025 के आख़िरी दिन बिहार की राजनीति ने अपनी दौलत का आईना जनता के सामने रख दिया. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी चल-अचल संपत्ति के ब्योरे ने एक दिलचस्प तस्वीर उभारी. राज्य के सबसे ताकतवर पद पर बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आर्थिक रूप से अपने ही कई मंत्रियों से काफी पीछे दिखाई दिए.

डिप्टी सीएम के पास रिवॉल्वर, करीबी के बैंक अकाउंट में करोड़ों, दो को छोड़कर सभी हैं करोड़पति; जानें नीतीश कुमार के मंत्री कितने अमीर
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 1 Jan 2026 1:19 PM IST

बिहार की राजनीति में साल के आख़िरी दिन सामने आए संपत्ति के आंकड़ों ने चौंकाने वाली तस्वीर पेश कर दी है. जहां मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से बिहार कैबिनेट के मंत्रियों की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में लगभग पूरा मंत्रिमंडल करोड़पति है. किसी मंत्री के पास रिवॉल्वर और राइफल दर्ज है, तो किसी के बेहद करीबी पत्नी या परिवार के सदस्य के बैंक खातों में करोड़ों रुपये जमा हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हैरानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री खुद संपत्ति के मामले में अपने मंत्रियों से काफी पीछे हैं. डिप्टी सीएम से लेकर कैबिनेट के वरिष्ठ चेहरों तक, हर नाम के साथ अलग-अलग तरह की अमीरी जुड़ी है. आखिर नीतीश कुमार के कौन-कौन से मंत्री कितने अमीर हैं.

कितने अमीर हैं नीतीश कुमार?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुल संपत्ति सिर्फ करीब 1.65 करोड़ रुपये है. इसमें चल संपत्ति लगभग 17.66 लाख और अचल संपत्ति 1.48 करोड़ रुपये की है. बीते साल के मुकाबले उनकी संपत्ति में महज 70 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. नकदी के नाम पर उनके पास सिर्फ 20,552 रुपये हैं, जो पिछले वर्ष से 500 रुपये कम है.

रमा निषाद

पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रमा निषाद इस सूची में गहनों के मामले में सबसे आगे हैं. उनके पास दो किलो सोना और छह किलो चांदी है. उनकी चल संपत्ति करीब 3.75 करोड़ रुपये, जबकि उनके पति की चल संपत्ति भी 2.30 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

सम्राट चौधरी

उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी करोड़पति हैं. उनके पास 1.35 लाख रुपये कैश है और बैंक खातों में 17.45 लाख रुपये जमा हैं. इसके अलावा, उन्होंने 52 लाख रुपये की इंवेस्टमेंट की है. इतना ही नहीं, उनके पास 1450 वर्गफुट का फ्लैट है, जो उनकी पत्नी के नाम पर है, जबकि उनके पास 4.91 करोड़ रुपये की गैर-कृषि भूमि दर्ज है. हथियारों में पिता से मिली रिवॉल्वर और एक एनपी बोर राइफल है. वे 2023 मॉडल बोलेरो के मालिक हैं और उनके पास 20 लाख रुपये का 200 ग्राम सोना है.

संजय सिंह

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय सिंह के पास 85,000 रुपये कैश है. इसके अलावा उनके अलग-अलग बैंक में कुल 20.55 लाख रुपये जमा हैं. इतना ही नहीं, उनके पास एक घर भी है, जिसकी कीमत 2.54 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, 20.25 लाख रुपये के गहनों से उनकी तिजोरी भरी हुई है. उनकी पत्नी के नाम पर 40.50 लाख रुपये के गहने और एक होंडा कार दर्ज है. इसके अलावा, मंत्री के पास एक पिस्टल और राइफल भी मौजूद है.

अरुण शंकर

पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद की कुल चल-अचल संपत्ति 2.55 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें 78 लाख 12 हज़ार 314 रुपये की चल संपत्ति शामिल है. अचल संपत्ति में 82 लाख रुपये की कृषि भूमि और 95 लाख रुपये का आवासीय मकान आता है.

लखेन्द्र कुमार

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री लखेन्द्र कुमार रौशन भी पैसों के मामले में काफी दौलतमंद है. उनके पास 97,65,434 रुपये की चल संपत्ति है. इतना ही नहीं, उनकी पत्नी के पास 9,58,255 रुपये, बेटे के नाम 1.68 लाख रुपये तथा बेटी के नाम पर 1,79,225 रुपये की चल संपत्ति दर्ज है.

सुरेंद्र मेहता

पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उनके गैरेज में 57 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर और 14 लाख की टाटा सफारी शान बढ़ाती है. साथ ही, उनके पास 5 ग्राम सोना है. इतना ही नहीं, उनके पास 50 हज़ार कैश और उनकी पत्नी के पास 20 हज़ार रुपये कैश हैं.

सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री

  • पूरे मंत्रिमंडल में केवल दो मंत्री ऐसे हैं जो करोड़पति नहीं हैं.
  • श्रम संसाधन मंत्री संजय टाइगर के पास करीब 32 लाख रुपये की संपत्ति है.
  • गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार की कुल संपत्ति लगभग 23 लाख रुपये है, जिसमें ज्यादातर मूल्य उनके वाहनों का है.
बिहार
अगला लेख