शिक्षक कर रहे थे हाजिरी घोटाला! ग्रामीणों ने खोली पोल, कभी भी शिक्षकों का ग्रुप फोटो मांग सकता है विभाग
बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी और गतिविधियों पर सख्ती बढ़ा दी है. अब स्कूलों को मिड-डे मील, चेतना सत्र और लैब कक्षाओं की तस्वीरों के साथ शिक्षकों का ग्रुप फोटो भी भेजना होगा. यह कदम ग्रामीण शिकायतों के बाद उठाया गया, जिसमें कई शिक्षक हाजिरी लगाकर स्कूल से गायब रहते थे. सिवान के रघुनाथपुर हाई स्कूल में एक शिक्षिका ने रिश्तेदार के घर से ऑनलाइन हाजिरी लगाई. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आरोप सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है. अब स्कूलों को चेतना सत्र, मिड-डे मील, साइंस और आईसीटी लैब कक्षाओं की तस्वीरों के साथ-साथ शिक्षकों का ग्रुप फोटो भी विभाग को भेजना होगा. यह कदम ग्रामीणों की शिकायतों के बाद उठाया गया, जिसमें कई शिक्षकों ने हाजिरी दर्ज कर स्कूल से गायब रहने की खबर दी गई थी.
सिवान के रघुनाथपुर हाई स्कूल में एक शिक्षिका ने रिश्तेदार के घर से ऑनलाइन हाजिरी लगाई. अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी और प्रधानाध्यापक को भी इसकी जानकारी दी जाएगी. अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जब भी फोटो मांगे, स्कूल उसे तुरंत उपलब्ध कराए. अगर किसी कॉल पर शक हो तो 14417 या 18003454417 पर इसकी पुष्टि की जा सकती है.
क्यों बढ़ानी पड़ी सख्ती?
शिक्षकों की हाजिरी और गतिविधियों को लेकर विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई शिक्षक केवल हाजिरी लगाकर स्कूल से गायब रहते हैं. इसी कारण विभाग ने अब निगरानी को और कड़ा कर दिया है. शिकायतें ग्रामीणों की ओर से आई थीं, जिनमें खुलासा हुआ कि कई शिक्षक कभी 12 बजे आते और कभी अपने रिश्तेदारों से हाजिरी लगाते थे. इस कदम से अब इन चालाकी भरे तरीकों पर नकेल कसी जाएगी.
सिवान से चौंकाने वाली शिकायत
सिवान के रघुनाथपुर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, निखती कलां से एक चौंकाने वाली शिकायत प्राप्त हुई. ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शिक्षक सुश्री गीतांजलि अक्सर देर से स्कूल आती हैं. कभी 11 बजे, कभी 12 बजे और दोपहर 2 बजे लौटती हैं. आरोप है कि उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदार के घर मोबाइल रखकर ऑनलाइन हाजिरी लगाई, जबकि वह खुद स्कूल में उपस्थित नहीं थीं.
इस आधार पर हुआ खुलासा
जांच में पता चला कि कई दिनों की हाजिरी एक ही बैकग्राउंड में दर्ज थी. सुबह-शाम की तस्वीरों में कपड़े बदल जाते थे. हाजिरी के दौरान किसी पुरुष का फोटो भी उपयोग हुआ और लोकेशन हमेशा 400 मीटर या उससे ज्यादा दूरी दिखाती थी.
जान मारने की धमकी!
प्रधानाध्यापक ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो शिकायत के अनुसार शिक्षिका और उनके रिश्तेदारों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. शिकायतकर्ता ने कहा कि बीआरसी और जिला स्तर के अधिकारी पूरी स्थिति से वाकिफ हैं, लेकिन शिक्षिका के दबंग रिश्तेदारों के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने विभाग से गोपनीय कार्रवाई की मांग की.
होगी सख्त कार्रवाई : अपर मुख्य सचिव
अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि इन शिकायतों की पुष्टि होने पर संबंधित शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक को भी दी जाएगी.





