Begin typing your search...

पीएम के सिवान दौरे से पहले विपक्षी नेताओं के तीखे सवाल, मोदी बताएंगे उन्होंने बिहार को क्या दिया?

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान का दौरा करेंगे. इस दौरान वह 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं विपक्ष के नेताओं को कहना है कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी को बिना मांगे, जितना दिया, क्या वो इस बात का जवाब देंगे कि उन्होंने प्रदेश को क्या दिया?

पीएम के सिवान दौरे से पहले विपक्षी नेताओं के तीखे सवाल, मोदी बताएंगे उन्होंने बिहार को क्या दिया?
X

PM Modi Siwan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी दिल्ली से बिहार आते हैं तो बड़ी सौगात लेकर आते हैं. 20 जून को वह सीवान का दौरा करेंगे. यह बिहार का उनका 51वां दौरा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह बिहार के लिए 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का एलान करेंगे. बिहार चुनाव से ठीक पहले पीएम के इस सौगात को सियासी नजरिए से अहम माना जा रहा है.

इसके उलट विरोधी दलों के नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में बिहार की जनता को केवल ठगने का काम किया है. प्रदेश की की जनता ने उन्हें जितना दिया, उसके बदले उन्होंने बिहार को क्या दिया, इसका जवाब उनके पास नहीं है. बिहार की जनता यह जनना चाहती कि प्रदेश में गन्ना की मिलें अभी तक क्यों नहीं खुलीं? युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिले? प्रदेश में भ्रष्टाचार को बोलबाला चरम पर क्यों हैं?

नवल किशोर यादव का सवाल पीएम बताएंगे उन्होंने बिहार को क्या दिया?

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर यादव का कहना है कि मेरा पीएम मोदी से सीधा सवाल है कि बिहार के लोगों ने पिछले 10 साल में उन्हें जो दिया, वो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा.पीएम ने जितना मांगा नहीं, उससे ज्यादा बिहार ने उन्हें दिया, लेकिन इसके बदले में बिहार को उन्होंने क्या दिया?

हमारी पार्टी तो उसने यही सवाल करेगी न कि उन्होंने रोजगार के लिए बिहार में क्या किया? अभी तक बिहार में निवेश कितना हुआ? चीनी मिलों को खोलने की बात थी, उसका क्या हुआ? क्या बिहार चीनी मिल खोले गए? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी इन सवालों का जवाब नहीं देते. इसके उलट वो जंगलराज को लेकर गलत बयानी हर बार करते हैं. पीएम सकारात्मक राजनीति का संदेश तो देते ही नहीं है. बिहार में आकर विकास की बात कभी नहीं करते है. बिहार में जितने आयोग हैं उनमें सत्ताधारी पार्टी के दामाद, रिटायर्ड अफसरों की पत्नियां और उनके जीजाओं को भरा जा रहा है. अहम सवाल है कि नीतीश जी बिहार में क्या कर रहे हैं? ये सब बिहार के लोगों के भरोसे के साथ धोखा है.

जहां तक अंबेडकर के अपमान की बात है तो यह पूरी तरह से बेबुनियाद है. लालू जी उन राजनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने बिहार में बेजुबानों को बोलने का हम दिया. आरक्षण को प्रभावी तरीके से लागू कराया.-उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि संसद में उन्होंने अंबेडकर को लेकर क्या कहा था, उसे पूरी दुनिया जानती है, किसी को बताने की जरूरत नहीं है.

तेजस्वी यादव ने दबाव देकर शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया. लाखों भर्तियां हुईं. पर्यटन नीति पर अमल किया. उद्योग नीति लाने का काम किया. इसके उलट बीजेपी वाले केवल लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

मुन्ना तिवारी: पीएम मोदी फिर बोलेंगे झूठ

बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता मुन्ना तिवारी का कहना है कि बिहार आकर पीएम मोदी क्या करेंगे, वही ढाक के तीन पात. इस बार भी वाह आएंगे और फिर झूठ बोलेंगे. प्रदेश के लोगों की कीमत लगाएंगे. 50 हजार, 80 हजार एक लाख करोड़, सवा लाख करोड़, क्या कभी बिहार को सवाल लाख करोड़ मिला? वो यहां आकर सिर्फ झूठ पर झूठ बोलेंगे.

बिहार में कानून व्यवस्था, सड़कें और पुल पूरी तरह से ध्वस्त है. बेरोजगारी चरम पर है. बिहार से युवाओं को पलायन बढ़ गया है. उन्होंने आगे कहा ऑपरेशन सिंधु का क्या परिणाम हुआ? हमारे सैनिक मारे गए. उनकी विधवाओं आज बिहार में रो रही हैं. एक बार फिर बिहार में पीएम मोदी नौटंकी करेंगे. आप यह तय मानिए, बिहार में इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है. एनडीए का बिहार से पत्ता साफ होना तय है.

नीतीश मिश्रा बोले- आंख मूंदकर बैठने वालों को कभी कुछ दिखा है क्या?

बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता नीतीश मिश्रा पीएम मोदी को लेकर कहना है कि पीएम मोदी कल सीवान आएंगे. बिहार का वह कल 51वीं बार दौरा करेंगे. वैसे तो पीएम कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, लेकिन सिवान के रेल फैक्ट्री से एक ऐसा रेल इंजन बनेगा, जिसका निर्यात दक्षिण अफ्रीका के गिनी को किया जाएगा. शुक्रवार को पीएम मोदी उसका शुभारंभ करेंगे

उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘वे लोग अपने गिरेबान को झांक देखें. यूपीए के समय में जब देश के पीएम को बिहार आने नहीं दिया जाता था. पीएम मनमोहन सिंह ने अपने 10 साल के कार्यकाल में सिर्फ एक बार बिहार आए. वो भी साल 2008 में बिहार में भीषण बाढ़ की घटना एरियल सर्वे करने के लिए.

पीएम मोदी के कार्यकाल में जिन लोगों को गंगा नदी पर 4 के बदले 12 पुल दिखाई नहीं देते. दरभंगा में एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुरू होना नहीं दिखता. दरभंगा एम्स, नेशनल हाईवे का विस्तार, रेलवे लाइन का विस्तार व अन्य बड़े काम नहीं दिखाई दे रहें हैं, उन्हें क्या कहा जाए.

बिहार में विपक्ष के नेता आंख मूंदकर बैठे हुए हैं. अपने कार्यकाल में तो कुछ किया नहीं, बल्कि लोगों को जंगलराज का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक मात्र मकसद बिहार को बदनाम करना है.

जंगलराज वालों को हजम नहीं हो रहा बिहार का विकास- विभय झा

बिहार एलजेपीआर के प्रवक्ता विभय झा का कहना है कि पीएम मोदी बिहार क्यों आते हैं, इसकी जानकारी प्रदेश के मतदाताओं को भली भांति है, वो जब भी आते हैं बिहार में विकास की कई परियोजनाएं देकर जाते हैं. विरोधी दलों के लोगों का काम है सत्ताधारी गठबंधन पर आरोप लगाना. लालू यादव जी के राज में बिहार का क्या हाल था. जगजाहिर है. वहीं लोग आज विकास न होने की बात कर रहे हैं. विकास विरोधी लोगों को जन हितैषी काम हजम नहीं होता. यही वजह है कि बिहार के नेताओं को पीएम के दौरे से डर लगता है..डर इसलिए कि पता नहीं, कब पीएम मोदी विकास की नई परियोजनाओं का एलान कर दें.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सिवान दौरे पर बिहार को 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. इनमें पीएम आवास योजना, बिजली, रेलवे और जलापूर्ति प्रोजेक्ट शामिल हैं.

पीएम इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बिहार के सीवान में शुक्रवार को पीएम मोदी जिन परियोजना का शिलान्यास करेंगे उनमें बेटियां पावर सप्लाई प्रोजेक्ट 69 करोड़, छपरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट 19 करोड़, बक्सर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट 156 करोड़, मोतिहारी सीवरेज प्रबंधन प्रोजेक्ट 400 करोड़, बक्सर सीवरेज प्रबंधन प्रोजेक्ट 256 करोड़, सासाराम सीवरेज नेटवर्क और ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट 456 करोड़, सीवान सीवरेज नेटवर्क और ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट 367 करोड़, आरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट 138 करोड़, सीवान वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट 113 करोड़, सासाराम वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट 77 करोड़, बेगूसराय वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट 133 करोड़, सहित कई अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख