Begin typing your search...

कौन हैं आद्या झा और सत्या झा? संजय झा की बेटियों पर बिहार में सियासी उबाल

Bihar Politics: सुप्रीम कोर्ट के लॉयर्स में पैनल में आद्या और सत्या झा के नियुक्त होने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री संजय झा पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आये दिन आरजेडी पर परिवारवाद का आरोप लगाने वालों के खुद की करतूत तो देख लीजिए, गरीबों और दलितों का हक मार रहे हैं.

कौन हैं आद्या झा और सत्या झा? संजय झा की बेटियों पर बिहार में सियासी उबाल
X
( Image Source:  social )

Bihar Latest News: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अलग-अलग सियासी दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप जोर पकड़ने लगा है. इसमें नेताओं को परिवार के सदस्य भी अब निशाने पर आ गए हैं. इस बार परिवारवाद से संबंधित एक ऐसे ही मामले को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उजागर किया है.

तेजस्वी यादव ने जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री संजय झा पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि संजय झा ने अपने रुतबे का इस्तेमाल कर अपनी दोनों बेटियों को सुप्रीम कोर्ट के पैनल ए में सदस्य बनवा दिया है. बतौर सबूत उन्होंने 9 अक्टूबर 2024 को कानून मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश को अपने एक्स पोस्ट पर सभी से साझा किया है.

तेजस्वी यादव के खुलासे के बाद से सियासी दलों के बीच परिवारवाद को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. अब लोग यह जानना चाहते हैं कि संजय झा की बेटियां कौन हैं, क्या दोनों वास्तव में नियुक्ति के अयोग्य हैं या फिर यह केवल सियासी स्टंट भर है.

कौन हैं संजय झा की बेटियां?

जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री संजय झा की दो बेटियां हैं. दोनों सुप्रीम कोर्ट के ग्रुप-ए में शामिल हैं. दोनों को भारत सरकार कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा 9 अक्टूबर 2024 को एक आदेश जारी कर सुप्रीम कोर्ट के पैनल ए एडवोकेट तीन साल के नियुक्त किया गया था.

संजय की बेटियां आद्या झा और सत्या झा दिल्ली के वसंत कुंज के एक ही घर में रहती हैं. कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में दोनों के पते पर एक ही आवास का जिक्र है.

दिल्ली बार काउंसिल में आद्या झा का रजिस्ट्रेशन 2020 में हुआ था. जबकि दूसरी बेटी सत्या झा का का दिल्ली बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन 2019 में हुआ। दोनों के पास 10 साल से कम का अनुभव है।

आद्या झा हार्वर्ड लॉ स्कूल अमेरिका से एलएलएम हैं. सत्या झा स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल अमेरिकासे से एलएलएम हैं. माता का नाम पल्लवी झा है.

क्या है पूरा मामला?

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने 9 अक्टूबर 2024 को एक आदेश जारी कर आद्या झा और सत्या झा को सुप्रीम कोर्ट के पैनल में तीन साल के नियुक्त किया था. अब उसी आदेश को आधार बनाकर तेजस्वी यादव ने संजय झा पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कर जेडीयू नेता से एससी, एसटी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और गरीबों का हक मारा है.

अगला लेख