Begin typing your search...

चुनाव आ रहा है, आपलोग ध्यान दीजिएगा... सीएम नीतीश कुमार ने 25 लाख महिलाओं के खातों में भेजे 10 हजार रुपये

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की 25 लाख महिलाओं के खातों में महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये भेजे. इससे पहले 75 लाख महिलाओं को लाभ मिल चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास और महिला सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. आचार संहिता लागू होने से पहले नीतीश कुमार ने अहम कैबिनेट बैठक बुलाई है, जिसमें जनता और महिलाओं से जुड़े बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है. यह कदम चुनाव से पहले सरकार की सक्रियता दिखाने के रूप में देखा जा रहा है.

चुनाव आ रहा है, आपलोग ध्यान दीजिएगा... सीएम नीतीश कुमार ने 25 लाख महिलाओं के खातों में भेजे 10 हजार रुपये
X
( Image Source:  X/@NitishKumar )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Oct 2025 11:56 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं के लिए एक बार फिर बड़ा दांव खेला है. DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से राज्य की महिला लाभुकों के खाते में महिला रोजगार योजना की राशि भेजी गई. इस बार 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की रकम मिली. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले 75 लाख महिलाओं को राशि दी जा चुकी है और बिहार की पिछली सरकार ने इस तरह के कार्यों में कोई पहल नहीं की थी.

नीतीश कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए आरक्षण के साथ ही पुलिस में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि ‘जीविका दीदी’ योजना में अब 1 करोड़ 40 लाख महिलाएं शामिल हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि रोजगार के अच्छे प्रदर्शन पर महिला लाभुकों को अतिरिक्त 2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग का भी जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है.

अचानक बुलाई गई कैबिनेट बैठक

चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक एक अहम कैबिनेट बैठक बुलाई है. आज शाम 4 बजे होने वाली यह बैठक उनके कार्यकाल की अंतिम बड़ी बैठक मानी जा रही है. राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टियों से यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें आगामी चुनाव से जुड़े कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

जनता पर प्रभाव और भविष्य की रणनीति

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में महिलाओं, युवाओं और आम जनता से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं, जो सरकार की दिशा और आगामी चुनावों में उसकी रणनीति को स्पष्ट करेंगे. यह कदम राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार आगामी चुनावों से पहले जनता में सरकार की सक्रियता और कल्याणकारी नीतियों का संदेश देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

चुनाव आ रहा है...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं से कहा कि चुनाव आ रहा है, इस बार आपलोग ध्यान दीजिएगा. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र के सहयोग से राज्य में कई महत्वपूर्ण योजनाएं और विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि पहले के शासनकाल में महिलाओं और गरीबों के लिए इस तरह की योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया गया था. उन्होंने बताया कि अब बिहार में कानून का राज स्थापित है और विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य की महिला रोजगार योजना का लाभ हर परिवार तक पहुंचेगा और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर केंद्रित है.

अबतक 75 लाख महिलाओं को मिला लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी और पहले 75 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया था. अब कुल 1 करोड़ महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं को अभी राशि नहीं मिली है, उन्हें 6 अक्टूबर को भुगतान किया जाएगा, और उसके बाद योजना के तहत हर हफ्ते लाभार्थियों के खातों में राशि जमा की जाएगी.

नीतीश कुमारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख