'गीता की कसम खाता हूं, RJD में नहीं जाऊंगा', पीएम की मां को गाली देने पर तेज प्रताप बोले- अगर जेल नहीं भेजा गया तो...
Bihar Election 2025: रविवार को तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी की रैली में पीएम मोदी की मां को अपशब्द बोलने की घटना की निंदा की. वह कहते हैं, अगर इस मामले में महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन को जेल नहीं भेजा गया तो जनशक्ति जनता दल वहां आंदोलन करेगा. तेज ने यह भी घोषणा की कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव को शाहपुर से विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा.

Tejpratap Yadav: लालू प्रसाद के बेटे और RJD के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था अब उनकी बोली में भाजपा की ओर झुकाव देखने को मिल रहा है. दरअसल हाल ही में उनके भाई तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा में पीएम मोदी की स्वर्गीय मां को अपशब्द बोले गए थे. इस पर तेज प्रताप का रिएक्शन सामने आया है.
रविवार (21 सितंबर) को तेज प्रताप यादव भोजपुर जिले के शाहपुर हाईस्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल हुए. उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे RJD की टेंशन बढ़ गई है. तेज ने कहा, गीता की कमस खाता हूं अब चाहे जितने बुलावे आएं, वे राजद में वापस नहीं जाएंगे. उन्होंने रैली में अपशब्द बोले वाले विवाद पर कहा कि केंद्र व राज्य सरकार इस संबंध में कार्रवाई करें.
तेज प्रताप का बयान
तेज प्रताप ने कड़े संदेश में कहा कि अब हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी. वह कहते हैं, अगर इस मामले में महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन को जेल नहीं भेजा गया तो जनशक्ति जनता दल वहां आंदोलन करेगा. किसी भी सभ्य समाज में किसी भी व्यक्ति की मां का अपमान स्वीकार्य नहीं है.
शिवानंद तिवारी पर लगाए आरोप
तेज प्रताप ने शिवानंद तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता को जेल भेजने में शिवानंद का हाथ था. उन्होंने यह भी कहा कि शिवानंद के पुत्र राहुल तिवारी बहुरुपिया विधायक हैं और उन्हें हराना उनकी प्राथमिकता है. तेज ने यह भी घोषणा की कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव को शाहपुर से विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा.
रोहिणी यादव का बयान
लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी तेजस्वी की रैली में पीएम मोदी की मां को गाली देने की घटना की निंदा की. रविवार को एक्स पोस्ट में लिखा, हरेक मां-बहन-बेटी के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए अमर्यादित, अभद्र व अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही दोषियों में कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि इस घटना ने बिहार के राजनीति माहौल को और बिगाड़ दिया है. भाजपा लगातार तेजस्वी पर हमला हो रही है. पहले राहुल गांधी की रैली में प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द बोले गए थे.