Begin typing your search...

चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, पार्टी के दो विधायकों ने छोड़ा साथ और पहुंच गए NDA; जानें उनके बारे में

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. RJD नवादा से विभा देवी और रजौली से प्रकाश वीर NDA में शामिल हो गए. चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल की घटना ने सियासत तेज कर दी है. पार्टी में बाकी नेताओं को लेकर भी हलचल देखने को मिल रही है.

चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, पार्टी के दो विधायकों ने छोड़ा साथ और पहुंच गए NDA; जानें उनके बारे में
X
( Image Source:  votersverdict votesmart )

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. भाजपा, आरजेडी, जेडीयू मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. वहीं राजद के तेजस्वी यादव इस मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल करने के लिए अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. चुनाव से पहले उन्हें बड़ा झटका लगा है.

राजद के दो विधायक नवादा से विभा देवी और रजौली से प्रकाश वीर ने हाल में एक भाजपा कार्यक्रम के मंच पर दिखे. शुक्रवार को दोनों ने राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़कर एनडीएन का दामन थाम लिया है. इस खबर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

कौन हैं विभा देवी?

विभा देवी राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी हैं. बिहार में एक महिला के तौर पर उनकी अच्छी पहुंच है. वह नवादा से विधायक भी रह चुकी हैं. विभा देवी का राजनीति में आना पति राजबल्लभ यादव से जोड़कर देखा जाता है. राजबल्लभ को गंभीर मामलों में सजा होने के बाद विभा देवी ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और RJD से चुनाव लड़ा. वह सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय विकास से जुड़े कार्यों में सक्रिय मानी जाती हैं.

कौन हैं प्रकाश वीर ?

प्रकाश वीर रजौली से विधायक रह चुके हैं. उन्हें तो खुलेआन एनडीएम में जाने का ऐलान कर दिया है. वह एक स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता माने जाते हैं. वे क्षेत्रीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को उठाने और सामाजिक मुद्दों पर आवाज बुलंद करने के लिए जाने जाते हैं. वीर का नाम अक्सर स्थानीय खबरों और राजनीतिक गतिविधियों में सामने आता है. वे ग्रामीण विकास, शिक्षा और युवाओं के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाते हैं.

तेजस्वी के काफिले में हादसा

आरजेडी में बिहार चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल की घटना ने सियासत तेज कर दी है. पार्टी में बाकी नेताओं को लेकर भी हलचल देखने को मिल रही है. वहीं तेजस्वी यादव चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. गुरुवार को तेजस्वी यादव ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के तहत एक काफिलान निकाला. इस दौरान बड़ा हादसा हो गया.

दरअसल काफिले की गाड़ी से एक जवान घायल हो गया और पैर टूट गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. इसलिए यात्रा पर संकट मंडराने लगा. हालांकि इस दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025तेजस्वी यादव
अगला लेख