Begin typing your search...

'सरकार बनते ही हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, फ्री बिजली-पानी, MSP पर फसलों की खरीद, तेजस्वी यादव के 15 बड़े वादे

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी यादव ने गुरुवार को आरजेडी का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों को लेकर उन्होंने 15 बड़े वादे किए हैं.

सरकार बनते ही हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, फ्री बिजली-पानी, MSP पर फसलों की खरीद, तेजस्वी यादव के 15 बड़े वादे
X
( Image Source:  Twitter )

Tejashwi Yadav Promises: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पटना में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “जनता का हक जनता को” के नारे के साथ आरजेडी इस बार चुनावी मैदान में उतर रही है। उन्होंने युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए कई बड़े वादे किए. ठेका और संविदा कर्मियों का स्थायीकरण और लंबित मांगों को तुरंत पूरा करने का वादा.

तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार के युवाओं को अब पलायन नहीं करना पड़ेगा. हमारी सरकार आने पर रोजगार के नए अवसर यहीं बिहार में पैदा किए जाएंगे.”

तेजस्वी यादव के प्रमुख वादे

1. हर परिवार को सरकारी नौकरी : तेजस्वी यादव प्रदेश के मतदाताओं से कहा कि हमारी सरकार बनी तो, आरजेडी हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का काम करेगी. इसके लिए जरूरी वैज्ञानिक पार्टी करवा चुकी है. हमारे पास इसकी पूरी सूची है.

2. माई-बहिन मान योजना : आरजेडी की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देंगे.

3. एक करोड़ नौकरियां: राज्य में 1 करोड़ नौकरियां देने का काम करेगी हमारी सरकार.

4. 500 रुपये में गैस सिलेंडर: लोगों को गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराने की घोषणा.

5. 200 यूनिट मुफ्त बिजली: 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा.

6. अति पिछड़ा वर्ग के लिए विशेष वादे: पंचायतों और नगर निकायों में EBC (अति पिछड़ा वर्ग) के लिए आरक्षण को बढ़ाएंगे. EBC अत्याचार निवारण कानून बनाएंगे. सरकारी ठेकों में EBC/पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण सुनिश्चित करेंगे.

7. शिक्षा सुधार और परीक्षा प्रणाली सुधार: परीक्षा फॉर्म मुफ्त भरवाना, पेपर लीक पर पूर्ण नियंत्रण,

और निजी विद्यालयों में आरक्षण लागू करेंगे.

8. स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण: स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, सामाजिक पेंशन देना (गरीब, वृद्धों के लिए).

9. भ्रष्टाचार नियंत्रण: भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना और पारदर्शी शासन सुनिश्चित करना.

10. पुनर्र्स्थापना एवं निवेश: नए निवेश को आकर्षित करना, उद्योग-धंधे बढ़ाना, पर्यटन को बढ़ावा देना.

11. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीद: किसानों के लिए गारंटी कानून लाया जाएगा.

12. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार : हर ब्लॉक में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोलने का वादा.

13. महिलाओं को सम्मान योजना : हर महिला को 1,000 रुपये मासिक भत्ता देने की योजना.

14. युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट मिशन : रोजगार सृजन के लिए 10 लाख नई नौकरियां.

15. महंगाई राहत कार्ड योजना : गरीब परिवारों को सब्सिडी और राशन पर छूट.

तेजस्वी यादव के इस घोषणा पर बिहार के राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेजस्वी यादव का यह घोषणा पत्र युवाओं, महिलाओं और किसानों को लुभाने वाला है. नौकरी का वादा इस चुनाव में आरजेडी की रणनीति का सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकता है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025तेजस्वी यादवबिहार
अगला लेख