Begin typing your search...
बिहार RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त... PM मोदी मोतिहारी में विपक्ष पर बरसे, संबोधन की 10 बड़ी बातें
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित किया. बिहार चुनाव से पहले उनका यह तीसरा चुनावी दौरा है. उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो.

( Image Source:
@BJP4India )
PM Modi Bihar Visit: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत लगाते नजर आ रहे हैं. आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और भाजपा समेत सभी जनता से बड़े- बड़े वादे कर रहे हैं. इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने बिहार को 7217 करोड़ रुपये की सौगात में सौंप रहे हैं. पिछले डेढ़ महीने में प्रधानमंत्री की तीसरी बिहार यात्रा है. आज उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. वह अमृत भारत ट्रेनों का भी शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें :क्या नीतीश कुमार को सता रहा हार का डर, क्यों लगातार कर रहे मुफ्त की योजनाओं की घोषणा?
पीएम मोदी की बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये धरती चंपारण की धरती है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. आज यहां से 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है. मैं सभी को बधाई देता हूं.
- उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो. जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बनें.
- वह कहते हैं, आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है. कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो UPA के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले.
- पीएम मोदी ने कहा, हमने बिहार की धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया. उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है.
- उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में पीएम आवास योजना के तहत करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं. मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं.
- प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा और NDA का विजन है. जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और RJD गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं. लेकिन उनका विकास नहीं किया.
- उन्होंने कहा, आज देश और बिहार में लखपति दीदी की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. हमारे बिहार में 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बनी हैं.
- पीएम ने कहा, देश के जिन इलाकों पर माओवाद का काला साया था, आज वहां के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं. हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कराएं.
- उन्होंने कहा कि बिहार में NDA सरकार के प्रयासों के बाद से ही मखाना की कीमतें कितनी बढ़ी हैं. क्योंकि हमने यहां के मखाना किसानों को बड़े बाजारों से जोड़ा है.