Begin typing your search...

Bihar Election Results 2025: शुरुआती रुझान में NDA आगे, BJP सबसे बड़ी पार्टी, RJD दे रही टक्कर

Bihar Election Results 2025 Vote Counting: बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर वोट काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझान में एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि, एनडीए की तुलना एमजीबी की संख्या बहुत कम है. यह अभी शुरुआती रूझान है. पोस्टल बैलेट और शुरुआती ईवीएम रुझानों में एनडीए का पलड़ा भारी है.

Bihar Election Results 2025: शुरुआती रुझान में NDA आगे, BJP सबसे बड़ी पार्टी, RJD दे रही टक्कर
X
( Image Source:  ANI )

Bihar Election Result 2025 Update: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आज मतगणना शुरू हो चुकी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई गिनती के शुरुआती रुझानों के अनुसार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बढ़त मिल रही है. जबकि महागठबंधन फिलहाल पिछड़ता हुआ दिख रहा है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और उसके बाद ईवीएम मतों की गिनती जारी है. मतदाताओं की भागीदारी इस बार रिकॉर्ड रही. लगभग 67.14 प्रतिशत वोटिंग हुई, जिसमें महिलाओं की भागीदारी करीब 71.6 % थी.

एनडीए 90 सीटों पर आगे है. जबकि Mahagathbandhan अभी करीब 62 सेटों की लीड में दिख रहा है. इसका मतलब यह है कि भाजपा-नेता एनडीए इस बार कमजोर नहीं बल्कि मजबूत स्थिति में है. Bharatiya Janata Party (भाजपा) इस गठबंधन का सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. शुरुआती लीड में भाजपा उम्मीदवारों की संख्या विशेष रूप से बढ़ी है. Rashtriya Janata Dal (राजद) ने अभी पीछे है, लेकिन वो चुनौती दे रही है.

इस बार बिहार चुनाव में वोटिंग सहभागिता का रिकॉर्ड बना है. चुनाव आयोग के मुताबिक 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ है.मतदान में महिलाओं की भागीदारी खास रूप से उल्लेखनीय रही है. महिला और युवा मतदाता अधिक सक्रिय दिखे हैं.

वीआईपी उम्मीदवार

इस बार वीआईपी सीटों में राघोपुर से तेजस्वी यादव बनाम बीजेपी के संजय राय, तारापुर से सम्राट चौधरी, दानापुर से रामकृपाल यादव (एनडीए) बनाम रीतलाल (महागठबंधन) मनेर से जितेंद्र यादव (एनडीए) बनाम भाई वीरेंद्र (महागठबंधन), छपरा से छोटी कुमारी (एनडीए) बनाम खेसारी लाल यादव (महागठबंधन), फुलवारी से श्याम रजक (एनडीए) बनाम गोपाल रविदास (महागठबंधन), तारापुर से सम्राट चौधरी (एनडीए) बनाम अरुण कुमार (महागठबंधन), पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा (एनडीए) बनाम शशांत शेखर (महागठबंधन).

लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा (एनडीए) बनाम अमन राज असलिस सोनू सिंह (महागठबंधन), महुआ से संजय कुमार सिंह (एनडीए) बनाम मुकेश कुमार रौशन (महागठबंधन) बनाम तेज प्रताप यादव (JJD), राघोपुर से सतीश कुमार यादव (एनडीए) बनाम तेजस्वी यादव (महागठबंधन) बनाम चंचल सिंह (JSP), काराकाट से महाबली सिंह (एनडीए) बनाम अरुण सिंह (महागठबंधन) बनाम ज्योति सिंह (निर्दल), मोकामा से अनंत सिंह (एनडीए) बनाम सूरजभान सिंह (महागठबंधन) बनाम पियूष प्रियदर्शी (JSP) मैदान में हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख