Begin typing your search...

चुनाव से पहले केंद्र ने बिहार को दी सौगात, पटना में बनेगा एक और एयरपोर्ट; लोकेशन से लेकर खर्च तक जान लीजिए

Bihta Airport: बिहार के बिहटा एयरपोर्ट बनेन जा रहा है. केंद्र सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. बिहटा परियोजना के अलावा सरकार ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का विकास और पटना हवाई अड्डे की क्षमता का विस्तार करने पर भी काम कर रही है. हवाई अड्डा बनने से न केवल पटना बल्कि पड़ोसी शहरों भोजपुर, सारण और बक्सर से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

चुनाव से पहले केंद्र ने बिहार को दी सौगात, पटना में बनेगा एक और एयरपोर्ट; लोकेशन से लेकर खर्च तक जान लीजिए
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 23 Oct 2025 2:40 PM IST

Bihta Airport: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. अगले कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया जाएगा. इस बीच केंद्र सरकार ने बिहार की जनता को बड़ी सौगात दी है. बजट में प्रदेश के लिए बहुत सी योजना का एलान किया गया, जिसमें एक नाम बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण भी शामिल है. यहां पर 459 करोड़ रुपये हवाई अड्डा बनाया जाएगा, आवाजाही बेहतर होगी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने बिहटा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. यह एलान बजट की घोषणा एक महीने से भी कम समय बाद किया गया. पटना में यह दूसरा हवाई अड्डा मुख्य शहर से 25 किलोमीटर दूर होगा. एयरपोर्ट निर्माण का टेंडर रूस की एक कंपनी को दिया गया है.

जल्द शुरू होगा काम

रिपोर्ट में बताया गया कि 14 फरवरी को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग की मेसर्स ज्वाइंट स्टॉक कंपनी 'इंडस्ट्रियल एसोसिएशन' को एक लेटर भेजा गया. जिसमें कंपनी 459 करोड़ रुपये की लागत से बिहटा में एक नए सिविल एन्क्लेव के विकास, एक नए टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड और एयरपोर्ट तथा आईटी सिस्टम के निर्माण के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई. बिहटा परियोजना के अलावा सरकार ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का विकास और पटना हवाई अड्डे की क्षमता का विस्तार करने पर भी काम कर रही है.

कब तक तैयार होगा एयरपोर्ट?

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहट एयरपोर्ट 2026 के आखिर में बनकर तैयार हो जाएगा. बता दें कि बिहटा में भारतीय वायुसेना का बेस मौजूद है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने परियोजना के लिए पहले ही 108 एकड़ जमीन सुरक्षित कर ली है. इसके अलावा यात्रा का समय कम करने के लिए दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'बिहटा में हवाई अड्डा बनने से न केवल पटना बल्कि पड़ोसी शहरों भोजपुर, सारण और बक्सर से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.'

बिहार में एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, जिसमें अब तक का सबसे लंबा कॉरिडोर है - 20 किलोमीटर के रूट पर व्यावसायिक गतिविधियों को और बढ़ावा देगा. बता दें कि नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स में से एक अंतरराष्ट्रीय होगा और पटना के करीब होगा. बाकी सभी घरेलू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होंगे, जो कि राजगीर, भागलपुर और उत्तर बिहार की अन्य जगह शामिल हैं.

India News
अगला लेख