Begin typing your search...

किसके होंगे निशांत! राजनीति में एंट्री की अटकलों पर एक और ऑफर, ऐसा क्यों बोले तेज प्रताप यादव? VIDEO

तेज प्रताप यादव ने कहा कि निशांत कुमार को आरजेडी ज्वाइन कर लेना चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है और चंद्रवंशी समाज को ठगने व तोड़ने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि अब जनता उनकी बातों पर भरोसा नहीं करने वाली.

किसके होंगे निशांत! राजनीति में एंट्री की अटकलों पर एक और ऑफर,  ऐसा क्यों बोले तेज प्रताप यादव? VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Feb 2025 7:58 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य में सियासी लड़ाई तेज होती जा रही है. लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को आमंत्रित करने के बाद, आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने रविवार को नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि निशांत कुमार को आरजेडी ज्वाइन कर लेना चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है और चंद्रवंशी समाज को ठगने व तोड़ने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि अब जनता उनकी बातों पर भरोसा नहीं करने वाली.

तेज प्रताप यादव ने अब निशांत कुमार को RJD में शामिल होने का खुला न्योता दिया है. तेज प्रताप ने ये भी कहा कि निंशांत कुमार RJD में शामिल होना चाहिए, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे गंभीर हैं कि फिर JDU नेतृत्व से रिएक्शन लेने की कोशिश कर रहे हैं.

नीतीश के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में शामिल होने की अटकलें तेज हो रही हैं. हालांकि न तो उन्होंने और न ही नीतीश कुमार के द्वारा इस खबर की पुष्टि की गई है. वहीं अगर वह राजनीति में कदम रखते हैं तो JDU आंतरिंक गतिशीलता को काफी बदल सकते है. वहीं जब नीतीश कुमार को भाजपा सहयोगियों से बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ा रहा है.

निशांत को लेकर क्या बोले थे तेजस्वी यादव?

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने की अटकलों पर भी बात रखी. उन्होंने कहा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि निशांत हमारे भाई हैं. हम तो चाहेंगे कि वे जल्दी से शादी भी कर लें. उन्होंने कहा कि शरद यादव की बनाई गई पार्टी जदयू को बीजेपी और आरएसएस के लोग हाईजैक करना चाहते हैं.

बिहार
अगला लेख