ट्रक ने रॉन्ग साइड जाकर ऑटो को मारी टक्कर, घर जा रहे 7 मजदूरों की मौत; JCB से निकाले गए शव
Patna Accident News: रविवार की देर रात पटना में ऑटो और ट्रक की टक्कर से भीषण हादसा हो गया. इससे ऑटो में 7 लोगों की मौत हो गई. ऑटो मसौढ़ी से नौबतपुर की ओर जा रहा था, जिसमें करीब 10 लोग बैठे हुए थे. जो कि मजदूर थे. ऑटो ट्रक के नीचे पानी में दब गया था. वहीं पुलिस का कहना है कि नूरा बाजार के पास ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई.

Patna Accident News: बिहार की राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा हो गया है. रविवार 23 फरवरी की देर रात यह एक्सीडेंट हुआ. इसमें ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई और कई लोगों की मौत हो गई. घटना के समय ऑटो में 10 लोग सवार थे. वाहन आपस में टकराकर एक गड्ढे में गिर गए, ऑटो पलट गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने बताया कि हादसे में 7 लोग मारे गए हैं.
JCB से निकाले गए लोग
हादसा धनीचक गांव के पास हुआ था. मसौढ़ी एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंची और JCB की मदद से बचाव अभियान चलाया गया. रात 12 बजे तक 7 लोगों के शव को पानी भरे पइन से निकाल गया था. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
कैसे हुआ टक्कर?
रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो मसौढ़ी से नौबतपुर की ओर जा रहा था, जिसमें करीब 10 लोग बैठे हुए थे. जो कि मजदूर थे. ऑटो ट्रक के नीचे पानी में दब गया था. वहीं पुलिस का कहना है कि नूरा बाजार के पास ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई. अभी मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है.
पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले 21 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार का कंटेनर से टकराने से बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. घटना भोजपपर जिले में हुई थी, सभी लोग पटना जिले के जक्कनपुर मोहल्ले के रहने वाले थे. मरने वालों में दो बेटियां समेत 6 लोग थे. शुक्रवार की सुबह सभी महाकुंभ से वापस अपने घर लौट रहे थे. पटना पहुंचने से 40 किमी पहले आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया.
ड्राइवर ने ली थी झपकी
जांच में पता चला कि यह हादसा ड्राइवर की झपकी लेने की वह से हुआ. गाड़ी चलाते-चलाते उसे पलक झपक रही थी. कार ट्रक से टकराई और भीषण हादसा हो गया. कार का एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला. सिर्फ 5 मिनट के अंदर झटके में परिवार खत्म हो गया.