शादी को गुज़रे थे सिर्फ 45 दिन... पत्नी ने रच दी खूनी साजिश! प्रेमी फूफा के लिए शूटर से करवा दी पति की हत्या
बिहार के औरंगाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर महज 45 दिन पहले शादी हुए पति की हत्या करवा दी. SIT जांच में मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और सीसीटीवी से खुलासा हुआ कि पूरी साजिश पहले से रची गई थी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

बिहार के औरंगाबाद जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की गरिमा को तार-तार कर दिया. महज 45 दिन पहले ब्याही एक महिला ने अपने पति की हत्या की साजिश अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर रची. पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचते हुए इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया, जिसने पूरे जिले को सन्न कर दिया. मृतक की पहचान 25 वर्षीय प्रियांशु कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई, जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
नवीनगर थाना क्षेत्र में 24 जून को हुई इस हत्या के बाद, शुरुआत में पुलिस को यह एक सामान्य आपराधिक घटना लगी. लेकिन जब जांच गहराई में गई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पता चला कि मृतक की पत्नी गुंजा सिंह ने ही अपने प्रेमी फूफा जीवन सिंह के साथ मिलकर पति को मरवाने की योजना बनाई थी. दोनों के बीच शादी से पहले ही संबंध थे और शादी के बाद भी संपर्क बना रहा.
शादी के बाद भी जारी था प्रेम संबंध
गुंजा की जबरन शादी नबीनगर के बरवां गांव निवासी प्रियांशु से हुई थी, जबकि वह पहले से अपने फूफा जीवन सिंह से प्रेम करती थी. शादी से 15 दिन पहले से ही उनका संपर्क दोबारा शुरू हो चुका था. शादी के 45 दिन बाद जब प्रियांशु बनारस से लौट रहे थे, तो गुंजा ने उनकी मूवमेंट की जानकारी जीवन सिंह को दे दी, जिसने भाड़े के शूटरों के ज़रिए हत्या करवा दी.
SIT जांच में सामने आए अहम सबूत
पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल के नेतृत्व में गठित SIT ने मोबाइल कॉल डिटेल्स, लोकेशन ट्रैकिंग और CCTV फुटेज खंगाले. इन सबूतों के आधार पर पता चला कि हत्या में गुंजा और उसके फूफा की गहरी भूमिका थी. पुलिस के अनुसार, जब प्रियांशु ने स्टेशन से घर पहुंचने के लिए पत्नी से किसी को भेजने को कहा, तभी उसे घात लगाकर मार दिया गया.
साजिश में शामिल अन्य लोग भी गिरफ्तार
मुख्य आरोपियों के अलावा पुलिस ने उन दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया जिन्होंने शूटरों को सिम कार्ड और संपर्क में रहने के साधन उपलब्ध कराए थे. जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा की भूमिका इस पूरी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने में अहम रही. फिलहाल तीनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता जीवन सिंह की तलाश अभी जारी है.
मेघालय हनीमून मर्डर केस की याद
यह मामला हालिया चर्चित मेघालय हनीमून मर्डर केस की भयावहता की याद दिलाता है, जिसमें सोनम नाम की नवविवाहिता ने अपने प्रेमी और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की थी. बिहार का यह ताजा मामला भी दर्शाता है कि जब रिश्तों में प्रेम का स्थान पाखंड और साजिश ले लेता है, तब उसका अंत अक्सर त्रासदी में होता है. पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.