पेड़ से बांधा और नंगा कर बरसाई लाठियां, छतरपुर में किसान की पीट-पीटकर हत्या; जान बचाकर भागा परिवार
Chhatarpur News: छतरपुर जिले दबंगों ने एक किसान को नंगा करने उसके साथ मारपीट की.आरोपियों ने शंकर को नंगा करके तब तक लाठी से पीटा जब तक उसके प्राण नहीं निकले. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि शंकर के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें थी

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति के साथ ऐसी बर्बरता की गई, जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल बमीठा थाना क्षेत्र स्थित खैगी गांव में दबंगों ने एक किसान को नंगा करने उसके साथ मारपीट की. उसे पेड़ से बांधकर इतना मारा कि बेचारे ने दम तोड़ दिया.
किसान के साथ बर्बरता और उसकी मौत की खबर से तनाव बढ़ गया है. ग्रामीण गुस्से में नजर आ रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, किसान की हत्या मंगलवार (1 जुलाई) की देर रात की गई. मृतक के बच्चें और पत्नी जान बचाकर भागे, इसके बाद पुलिस को जानकारी दी. मृतक किसान की पहचान 46 साल के शंकर के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी और दो लड़कों के साथ खेत से मवेशी निकाल रहे थे, तभी बगल वाले खेत वाले नेने लाल पटेल ने पुरानी रंजिश की वजह से उनसे झगड़ा किया.
दोनों पड़ोसी के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद नेने और उसके साथियों ने शंकर को पेड़ से बांध दिया और उसे पीटने लगे. आरोपियों ने शंकर को नंगा करके तब तक लाठी से पीटा जब तक उसके प्राण नहीं निकले. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि शंकर के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें थी, शरीर पर लाठी के सैकड़ों निशान थे. आरोपी यही नहीं रुके वह शंकर की पत्नी और उसके बच्चों को मारने दौड़े लेकिन वह जान बचाकर भागे. किसान शंकर के मर्डर के आरोपियों ने 2003 में उसके पिता को भी मार डाला था.
रेप के आरोपी की हत्या
इंदौर के चंदननगर में माब लिचिंग का मामला सामने आया है. यहां पर नाबालिग बच्ची का बलात्कार करने वाले आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. भीड़ ने आरोपी को इतना मारा कि उसे मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची के परिजन और पड़ोसी 13 साल की बच्ची को ढूंढते हुए आरोपी के पास पहुंचे. उन्होंने टेंट गोदाम में बच्ची के साथ गंदी हरकत करते आरोपी को देखा और पीटना शुरू कर दिया.