Begin typing your search...

पुणे की पॉश सोसायटी में महिला से दुष्कर्म, आरोपी ने मोबाइल में लिखा- "I’ll Be Back"

कोंढवा की हाई सोसाइटी में एक शख्स घुसा और महिला के दरवाज़े पर पहुंचा. उसने कहा कि उसके नाम का कूरियर है और दस्तखत जरूरी हैं. जैसे ही महिला ने फ्लैट का सेफ्टी डोर खोला, आरोपी ने उसके चेहरे पर किसी तरह का स्प्रे किया जिससे वह बेहोशी जैसी स्थिति में पहुंच गई. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पुणे की पॉश सोसायटी में महिला से दुष्कर्म, आरोपी ने मोबाइल में लिखा- I’ll Be Back
X
( Image Source:  AI: Representative Image )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 4 Dec 2025 5:11 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक बेहद चौंकाने वाली और डरावनी घटना सामने आई है, जहां एक 25 वर्षीय महिला के साथ एक पॉश सोसायटी के भीतर दुष्कर्म किया गया. आरोपी खुद को कूरियर डिलीवरी बॉय बताकर महिला के फ्लैट में घुसा और उसके साथ हैवानियत की.

यह घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे की है, जब आरोपी कोंढवा इलाके की एक ऊंची सुरक्षा वाली सोसायटी में घुसा और महिला के दरवाज़े पर पहुंचा. उसने कहा कि उसके नाम का कूरियर है और दस्तखत जरूरी हैं. महिला ने जब कहा कि उसे कोई कूरियर नहीं चाहिए, तो आरोपी ज़ोर देने लगा. जैसे ही महिला ने फ्लैट का सेफ्टी डोर खोला, आरोपी ने उसके चेहरे पर किसी तरह का स्प्रे किया जिससे वह बेहोशी जैसी स्थिति में पहुंच गई. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

"I’ll Be Back" - फोन में छोड़ा खौफनाक संदेश

दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला के मोबाइल फोन से खुद की एक सेल्फी ली और फिर उसी फोन में एक संदेश लिखा - "I’ll Be Back". इस भयावह हरकत ने पीड़िता को मानसिक रूप से बुरी तरह तोड़ दिया है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सोसायटी में लगे CCTV कैमरे, गेट एंट्री रजिस्टर और गार्ड्स से पूछताछ की जा रही है.

हाईवे पर नाबालिग से गैंगरेप

इसी हफ्ते पुणे के दौंड इलाके में एक और दिल दहला देने वाली वारदात हुई. सोमवार सुबह करीब 4:15 बजे, एक कार में सवार चार महिलाएं हाईवे पर एक टी-स्टॉल के पास रुकी थीं क्योंकि ड्राइवर को झपकी आ रही थी. ड्राइवर के टॉयलेट जाने के बाद दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कार में मौजूद महिलाओं को चाकू की नोक पर धमकाया, सोने के गहने लूटे और एक 17 वर्षीय लड़की को कार से बाहर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने दोनों मामलों में IPC और POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन इन घटनाओं ने पुणे जैसे बड़े और माने जाने वाले शहर की सुरक्षा व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कोंढवा जैसी पॉश और गार्डेड सोसायटी में घुसकर इस तरह का अपराध, और दौंड के खुले हाईवे पर नाबालिग से बलात्कार - ये दोनों घटनाएं दिखाती हैं कि अपराधियों के मन से कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है.

इन दोनों घटनाओं ने न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह त्वरित कार्रवाई करे और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सज़ा दिलवाए.

crime
अगला लेख