Begin typing your search...

Zubeen Garg की विसरा रिपोर्ट से सामने आएगा सच, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- अब नए एंगल से होगी जांच

Zubeen Garg Case: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फेसबुक लाइव में कहा कि जुबीन गर्ग की विसेरा सैंपल रिपोर्ट आने के बाद अब जांच को एक नई दिशा मिली है. अब टीम पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार करेगी. मुख्यमंत्री ने जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत की जांच में शामिल 11 असमिया एनआरआईज.

Zubeen Garg की विसरा रिपोर्ट से सामने आएगा सच, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- अब नए एंगल से होगी जांच
X
( Image Source:  zubeen.garg )

Zubeen Garg Case: असम के मशूहर सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में निधन हो गया था. उनके परिवार ने इसे हत्या बताया और मामले की जांच की मांग की थी. अब इस केस में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) से आई विसरा रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी.

जुबीन गर्ग की विसरा रिपोर्ट से इस केस को नई दिशा मिलेगी. अब पुलिस नए एंगल से जांच करने वाली है. हालांकि इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. सीएम सरमा ने बताया कि उन्हें भरोसा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में इस पूरे मामले की घटनाएं के बारे में हर डिटेल अदालत में पेश की जाएगी.

पुलिस को सौंपी विसरा रिपोर्ट

मुख्यमंत्री सरमा ने फेसबुक लाइव में विसर रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने पहले ही कहा था कि इस केस के बारे में अपडेट फेसबुक लाइव में दिया जाएगा, जिससे जनता को गलत जानकारी न पहुंचे. उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को CFSL ने विसेरा रिपोर्ट असम पुलिस को सौंप दी थी, जिसे आगे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज को भेजा गया है. अब टीम पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार करेगी.

जुबीन का दूसरी बार पोस्टमार्टम

जुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमॉर्टम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में एक्सपर्ट्स की टीम ने किया था, जबकि पहला सिंगापुर में हुआ था. अब CFSL की रिपोर्ट से जांच में नए सबूत सामने आने की बात कही जा रही है.

जुबीन मौत के मामले में CID ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें श्यामकानू महंता (नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक), जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, सिंगर अमृतप्रभा महंता, जुबीन के चचेरे भाई और असम पुलिस सेवा के अधिकारी संदीपन गर्ग, जुबीन के PSOs परेश बैश्य और नंदेश्वर बोराह शामिल हैं. CID वित्तीय लेन-देन की भी जांच कर रही है.

11 असमिया NRI का कनेक्शन

इस मामले में 11 असमिया NRI का लिंक भी बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत की जांच में शामिल 11 असमिया एनआरआईज. उन्होंने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति पहले ही गुवाहाटी आकर अपनी गवाही दे चुका है, जबकि 4 और सोमवार को जांच में शामिल होंगे.

उन्होंने बाकी के 6 NRI से अपील की है कि वे अपनी कानूनी और नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए जांच में सहयोग करें. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वे खुद नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

असम न्‍यूजजुबिन गर्ग
अगला लेख