Begin typing your search...

Zubeen Garg death: मौत से पहले बोट से छलांग लगाने का Video आया सामने, क्या बोले सीएम सरमा?

असम के लोकप्रिय गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया. ‘गैंगस्टर’ फिल्म के सुपरहिट गाने ‘या अली’ से राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले जुबीन का निधन संगीत जगत और फैंस के लिए बड़ा सदमा है. अंतिम क्षणों में समुद्र में कूदते हुए उनके हादसे की जानकारी सामने आई. नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री समेत उद्योग जगत ने शोक व्यक्त किया.

Zubeen Garg death: मौत से पहले बोट से छलांग लगाने का Video आया सामने, क्या बोले सीएम सरमा?
X
( Image Source:  X/Anil_NDTV )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 20 Sept 2025 10:38 AM IST

असम और पूरे नॉर्थ ईस्ट इंडिया के लोकप्रिय गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया. जुबीन ने बॉलीवुड में ‘गैंगस्टर’ फिल्म के सुपरहिट गाने ‘या अली’ से राष्ट्रीय पहचान बनाई थी. उनके अचानक निधन की खबर ने संगीत जगत और उनके लाखों प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है. जुबीन को असम और नॉर्थ ईस्ट का सबसे बड़ा संगीत सितारा माना जाता था.

जुबीन गर्ग सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने गए थे, जहां उन्हें 20 सितंबर को परफॉर्म करना था. रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ. दुर्घटना के तुरंत बाद सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

सामने आया अंतिम वीडियो

अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि वह एक बोट से समुद्र में छलांग लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये उनका अंतिम वीडियो था. वायरल वीडियो में देखा गया कि जुबीन लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में कूदते हैं. पहली छलांग के बाद उन्होंने नौका पर लौटकर दूसरी छलांग लगाई, इस बार बिना लाइफ जैकेट के. कुछ ही मिनटों में उनका शरीर समुद्र में स्थिर हो गया. इसके बाद एक और वीडियो आया जो जुबिन गर्ग का बताया जा रहा है.

हादसे ने दिया सदमा

स्थानीय बचाव दल ने तुरंत उन्हें नौका पर लाया और सिंगापुर जनरल अस्पताल ले गए. उन्हें ICU में भर्ती किया गया और डॉक्टरों ने अंतिम समय तक उन्हें बचाने का प्रयास किया. लेकिन उनकी गंभीर चोटों और सांस लेने में दिक्कत के कारण उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया.

घटना के बाद फेस्टिवल रद्द

नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजकों ने कहा कि उन्हें जुबीन की नौका यात्रा की पूर्व जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि स्थानीय असमिया समुदाय के कुछ लोग जुबीन को नौका पर ले गए थे. इस दुर्घटना के बाद फेस्टिवल रद्द कर दिया गया. आयोजकों ने कहा, “हमें इस दुखद हादसे से पहले कोई चेतावनी नहीं मिली थी. हम उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.”

जुबीन गर्ग की संगीत विरासत

जुबीन गर्ग का संगीत नॉर्थ ईस्ट और पूरे भारत में लोकप्रिय था. उनके गानों में असमिया संगीत और बॉलीवुड का अनूठा मिश्रण सुनने को मिलता था. ‘या अली’ ने उन्हें राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई, जबकि उनके कई अन्य गाने भी हिट रहे. जुबीन ने अपनी कला से कई युवा संगीतकारों और गायक-गायिकाओं को प्रेरित किया.

सीएम सरमा ने क्या कहा?

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को बताया कि लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का सिंगापुर में निधन बिना लाइफ जैकेट पहने समुद्र में तैराकी के दौरान हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने उन्हें हादसे की जानकारी दी. सरमा ने बताया कि गर्ग को लाइफ जैकेट पहनने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उनका पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा और उम्मीद है कि शाम तक उनका पार्थिव शरीर असम लाया जा सकेगा.

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि गर्ग के साथ नौका यात्रा और तैराकी के लिए कुल 18 लोग गए थे. इनमें सिंगापुर में रहने वाले असमिया समुदाय के 11 लोग, गायक की टीम के चार सदस्य और नाव के चालक दल के दो सदस्य शामिल थे. हादसे के समय गर्ग को समुद्र में तैरता पाया गया, जिस पर लाइफगार्ड ने तुरंत सीपीआर दी और उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. सिंगापुर के अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सभी उपस्थित लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने भी जताया शोक

जुबीन गर्ग के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया, “लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूँ. उन्हें संगीत में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.” उद्योग जगत के कई संगीतकार, फिल्म निर्माता और कलाकार सोशल मीडिया पर उनके निधन को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

फैंस जता रहे शोक

जुबीन के अचानक निधन से उनके फैंस और संगीत उद्योग में गहरा शोक है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं. जुबीन की परफॉर्मेंस और गाने हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. उनकी कला ने नॉर्थ ईस्ट के संगीत को पूरे देश में पहचान दिलाई.

bollywoodअसम न्‍यूज
अगला लेख