Begin typing your search...

Zubeen Garg की बहन की भी हादसे में गई थी जान, पत्नी भी हैं फेमस सिंगर, जानें फैमिली में कौन-कौन

असम के लीजेंडरी सिंगर Zubeen Garg अब इस दुनिया में नहीं रहे. स्कूबा डाइविंग हादसे में उनकी मौत हो गई. वहीं, बचपन में ही उन्होंने अपनी बहन को एक हादसे में खो दिया था. जुबिन की पत्नी भी जानी-मानी सिंगर हैं.

Zubeen Garg की बहन की भी हादसे में गई थी जान, पत्नी भी हैं फेमस सिंगर, जानें फैमिली में कौन-कौन
X
( Image Source:  Instagram- @ garima.s.garg )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Sept 2025 5:04 PM IST

संगीत की दुनिया में जादू बिखेरने वाले जुबिन गर्ग की मौत ने उनके फैंस और परिवारवालों को सदमे में डाल दिया है. 40 से ज्यादा भाषाओं में गाने को अपनी आवाज देने वाले सिंगर की ज़िंदगी जितनी चमकदार रही, उतनी ही दर्द से भी भरी रही. सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत हो गई.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनकी बहन की भी मौत एक हादसे में ही हुई थी. यही सदमा उनके दिल में गहराई तक उतर गया. वहीं, उनकी पत्नी भी जानी-मानी सिंगर हैं. चलिए जानते हैं सिंगर की फैमिली ट्री के बारे में.

जुबिन की फैमिली में कौन-कौन?

जुबिन के पिता मोहिनी मोहन बोर्थाकुर पेशे से मजिस्ट्रेट थे, लेकिन दिल से कवि. वे 'कपिल ठाकुर' नाम से कविताएं और गीत लिखते थे. उनकी मां आईली बोर्थाकुर खुद एक सिंगर थीं. घर का माहौल आर्ट और क्रिएटिविटी से भरा हुआ था, जिसने जुबिन के भीतर संगीत का बीज बोया.

बहन की भी हादसे में गई जान

जुबिन की बहन जोंगकी बोर्थाकुर भी एक्टर और सिंगर थीं, लेकिन फरवरी 2002 में एक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. यह जुबिन के जीवन का सबसे दर्दनाक पल था. अपनी बहन की याद में उन्होंने 'Xixhu' नाम का एल्बम रिलीज किया, जो उनके गहरे रिश्ते और अपार प्रेम का प्रतीक बन गया. उनकी दूसरी बहन डॉ. पामे बोर्थाकुर शिक्षा और समाजसेवा से जुड़ी रहीं.

कौन है जुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया?

2002 में जुबिन ने गरिमा सैकिया से शादी रचाई थी. गरिमा असम की जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं. उनके जीवन में गारिमा सिर्फ़ जीवनसाथी ही नहीं, बल्कि एक मज़बूत सहारा भी थीं. जुबिन खुद को किसी धर्म या जाति की सीमाओं में नहीं बांधते थे. वे मानते थे कि कला ही उनका असली धर्म है.

सम्मान और विरासत

27 मई 2024 को यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मेघालय ने उन्हें मानद डी.लिट की डिग्री देकर सम्मानित किया था. लेकिन 18 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुए एक हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली. भले ही वे इस दुनिया में अब नहीं हैं, लेकिन उनके गाने हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा.

असम न्‍यूज
अगला लेख