कौन हैं रोस्मिता होजाई? दिल्ली में RRB परीक्षा के बाद हुई लापता, परिवार में मचा कोहराम
रोस्मिता एक होनहार स्टूडेंट रही हैं. उन्होंने हरियाणा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और फिलहाल गुवाहाटी में APSC (असम लोक सेवा आयोग) की कोचिंग कर रही थी. हालांकि रोस्मिता का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है.

दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित सोनटिला गांव की रहने वाली एक होनहार युवती रोस्मिता होजाई बीते 5 जून से दिल्ली में लापता है. यह खबर सामने आने के बाद से न केवल उनके परिवार में, बल्कि पूरे इलाके में बेचैनी और चिंता का माहौल है. 25 साल की रोस्मिता को आखिरी बार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की परीक्षा देने के लिए जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है.
रोस्मिता के परिजनों के मुताबिक, वह 4 जून को RRB की परीक्षा देने के लिए दिल्ली रवाना हुई थी. परीक्षा के बाद, 5 जून की शाम को उसने अपनी मां से फोन पर बात की और बताया कि वह ट्रेन से वापस लौट रही है. लेकिन उसकी मां को यह बात कुछ अजीब लगी, क्योंकि रोस्मिता पहले कभी ऐसी बात नहीं कहती थी. मां को संदेह है कि शायद उसे ऐसी बात कहने के लिए मजबूर किया गया होगा. उनका कहना है कि रोस्मिता कभी भी उनसे झूठ नहीं बोलती थी और उनकी बेटी की आवाज में डर और असहजता साफ झलक रही थी. उस कॉल के बाद से परिवार का रोस्मिता से कोई संपर्क नहीं हो पाया है, जिससे घर वालों की चिंता और बढ़ गई है.
नदी में बह गया शव
परेशान परिजनों को शनिवार को हाफलोंग पुलिस द्वारा एक चौंकाने वाली जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के शिवपुरी पुलिस स्टेशन में दो अज्ञात व्यक्तियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रोस्मिता नदी में बह गई है. ये दोनों वही लोग हैं जिन्हें एग्जाम के बाद रोस्मिता के साथ आखिरी बार देखा गया था. हालांकि रोस्मिता का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है, और न ही कोई ठोस सबूत इस दावे को सही ठहराता है. यही कारण है कि परिवार और स्थानीय लोग इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं और मामले में साजिश की आशंका जता रहे हैं.
हिमंत बिस्वा ने दिलाया भरोसा
जैसे ही यह सूचना परिवार को मिली, रोस्मिता के कई रिश्तेदार उत्तराखंड रवाना हो गए हैं, ताकि वे खुद मौके पर जाकर सच्चाई का पता लगा सकें. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए असम सरकार ने भी हरकत में आकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने रोस्मिता के परिजनों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और दिल्ली पुलिस से कोर्डिनेशन कर रोस्मिता के ठिकाने का पता लगाने के लिए सभी संभव प्रयास किया जा रहा है.
कौन हैं रोस्मिता होजाई?
रोस्मिता एक होनहार स्टूडेंट रही हैं. उन्होंने हरियाणा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और फिलहाल गुवाहाटी में APSC (असम लोक सेवा आयोग) की कोचिंग कर रही थी. वह करियर को लेकर बेहद गंभीर थीं और अक्सर परीक्षाओं के लिए राज्य से बाहर भी जाती थी. उनके परिवार और जानने वालों का कहना है कि वह कभी भी किसी से बिना बताए कहीं नहीं जाती थी, न ही कभी मोबाइल बंद करती थी. उनके अचानक गायब हो जाने की घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. रोस्मिता का परिवार सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से जनता से मदद की गुहार लगा रहा है. उनका कहना है कि अगर किसी ने रोस्मिता को हाल ही में कहीं देखा हो या कोई जानकारी हो, तो वह स्थानीय पुलिस या परिवार से तुरंत संपर्क करें।