'Night Queen' Archita को क्यों नहीं भूला पा रहे यूजर्स, Social में फिर मचा हल्ला कहां मिलेगा 50 मिनट का Video?
सोशल मीडिया पर 'Night Queen Archita' को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. यूजर्स लगातार 50 मिनट के एक कथित वायरल वीडियो को खोज रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चिता फुकन की पहचान को लेकर गहरा भ्रम है कहीं वो असली हैं या सिर्फ AI से बनी एक वर्चुअल मॉडल?
Archita Phukan AI Model Controversy: इंटरनेट सेंसेशन और इंस्टाग्राम क्वीन मानी जाने वाली 'बेबीडॉल आर्ची', असली हैं या सिर्फ एक वर्चुअल सपना? यह सवाल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब भी बना हुआ है हालांकि इस केस के मास्टर माइंड यानी अर्चिता प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी अर्चिता के वीडियो को खोजने के लिए यूजर्स लगातार बरकरार है और हर दिन कोई न कोई फिर AI वाली वीडियो लेकर आ जाता है जिसके बाद यूजर्स एक बार फिर आकर्षित हो जाते हैं.
असम की इस चर्चित मॉडल अर्चिता फुकन की लोकप्रियता उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गई जब उनकी एक तस्वीर अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. लाखों फॉलोअर्स की फेवरेट आर्ची के ग्लैमरस लुक्स और बोल्ड इमेज को लेकर तब से कई तरह की अटकलें लगती रहीं. लेकिन अब इस ग्लैमर की चकाचौंध के पीछे एक गहरी परछाईं नज़र आ रही है.
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चिता की AI-जनरेटेड इमेजेस उनके ही एक्स-बॉयफ्रेंड प्रतीम बोरा द्वारा बनाई गई थीं. प्रतीम असम का एक मैकेनिकल इंजीनियर है, जिसने कथित रूप से उसकी पुरानी एक तस्वीर को AI टूल्स में अपलोड कर कई फेक फोटोज और वीडियोज तैयार कर डाले. मामला यहीं नहीं थमा. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पेज ने दावा किया है कि अर्चिता फुकन जैसी कोई असली इंसान है ही नहीं. उनका पूरा वजूद – चेहरा, आवाज़, फोटो और वीडियोज – सब कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नतीजा हैं. तो वहीं यूजर्स के बीच इसे वीडियो को खोजने के लिए लाइन लगी हुई है.
वहीं जब स्टाटिंग में अर्चिता के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में हल्ला मचा था तो इसे लोग रात की रानी यानी Night Queen भी कहने लगे थे उसी के अब भी वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम उसी बेस में बरकरार है यानी AI का. अब तो AI के द्वारा ऐसा वीडियो बनाया जा रहा है जिसके मानों अर्चिता खुद कर रही हो कि मेरा वीडियो थक गए सर्च करते करते नहीं मिलेगा.
Archita के वीडियो के लिए यूजर्स बेकरार
जिसके बाद वह कहती है कि मेरा वीडियो मेरे इंस्टाग्राम के बायों में है पूरे 50 मिनट का जाकर वहां देख जिसके बाद अब भी सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अर्चिता के फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं और अभी भी इनके वीडियो को खोजने के लिए यूजर्स बरकरार है इसी के साथ सोशल मीडिया में यहां तक का हल्ला है कि मेरा वीडियो क्रोम में नहीं मिलेगा. जिसके बाद वीडियो को खोजने के लिए लोग वास्तव में इंस्टाग्राम पेज को लगातार Fallow पे Fallow कर रहे हैं. अर्चिता को लेकर पूरा मामला सामने आ चुका है अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर है इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिदी नहीं करता है.





