Begin typing your search...

Video: AI या रियल- किसमें ज्यादा Hot दिखती है Archita Phukan, सोशल मीडिया में मचा हल्ला- हमारे साथ धोखा हुआ...

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं Archita Phukan की बोल्ड तस्वीरों ने तहलका मचा दिया है. लाखों फॉलोअर्स मान बैठे थे कि ये कंटेंट असली है, लेकिन जब असली Archita सामने आईं तो खुलासा हुआ कि ये सब AI तकनीक से तैयार की गई फेक इमेज थीं. आरोपी उसका पूर्व बॉयफ्रेंड निकला, जिसने अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर लाखों कमाए.

Video: AI या रियल- किसमें ज्यादा Hot दिखती है Archita Phukan, सोशल मीडिया में मचा हल्ला- हमारे साथ धोखा हुआ...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 18 July 2025 2:40 PM

सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स से तहलका मचाने वाली असम की अर्चिता फुकन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 'बेबीडॉल आर्ची' नाम से मशहूर यह मॉडल और अभिनेत्री अपनी हॉट तस्वीरों के कारण इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं, जहां उनके 1.4 मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. लेकिन अब एक नए दावे ने उनकी लोकप्रियता के पीछे के सच पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

दरअसल, एक इंस्टाग्राम पेज ने दावा किया है कि अर्चिता फुकन असल में एक इंसान नहीं, बल्कि एक AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई काल्पनिक मॉडल हैं. इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. आइए जानते हैं इस वायरल मामले की पूरी कहानी.

Kendra lust संग तस्वीरों ने मचाया बवाल

कुछ समय पहले अर्चिता फुकन की एक तस्वीर मशहूर एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ वायरल हुई थी. तस्वीर के सामने आते ही इंटरनेट पर मानो आग लग गई और अर्चिता एक बार फिर चर्चा में आ गईं. उनकी हॉटनेस और स्टाइल ने एक बार फिर फैन्स को दीवाना बना दिया.

क्या 'बेबीडॉल आर्ची' असली नहीं हैं?

इंस्टाग्राम पेज Just Assam Things ने दावा किया है कि अर्चिता की सारी तस्वीरें और वीडियो AI की मदद से बनाए गए हैं. इस पेज के अनुसार अर्चिता का पूरा कैरेक्टर एक पूर्व प्रेमी द्वारा गढ़ा गया है, जिसने उनकी असली तस्वीरों के जरिए एक फेक वर्चुअल पर्सोना तैयार किया.

असम के इंजीनियर ने रचा था यह फर्जीवाड़ा

रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरा 'AI मॉडल' प्रतीम बोरा नामक युवक ने बनाया, जो कि असम का एक मैकेनिकल इंजीनियर है और खुद को अर्चिता का पूर्व प्रेमी बताता है. उसने अर्चिता की एक असली तस्वीर को आधार बनाकर उनके चेहरे को अन्य शरीरों पर लगाकर तमाम फेक तस्वीरें और वीडियो तैयार किए.

Porn कंटेंट के नाम पर हुआ था पैसा कमाना

इन फर्जी तस्वीरों को सोशल मीडिया और पेमेंट बेस्ड प्लेटफॉर्म्स पर बेचा गया, जिससे आरोपी को तकरीबन 10 लाख रुपये की कमाई हुई. अर्चिता को जानबूझकर एक एडल्ट मॉडल की तरह दिखाया गया, जिससे उनकी छवि को भारी नुकसान हुआ.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

12 जुलाई 2025 को अर्चिता के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई FIR के बाद डिब्रूगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रतीयम बोरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में साफ हुआ कि सभी तस्वीरें डिजिटल रूप से डॉक्तर्ड यानी नकली थीं और अर्चिता का किसी भी तरह के एडल्ट कंटेंट से कोई संबंध नहीं था.

परिवार का बयान

अर्चिता के परिवार ने मामले में कहा, 'यह हमारे लिए मानसिक पीड़ा का विषय था. किसी ने एक लड़की की पहचान और छवि से इस हद तक खिलवाड़ किया. हम पुलिस और कानून व्यवस्था के साथ हैं, जिन्होंने हमें न्याय दिलाया. यह मामला न सिर्फ असम में, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. यह सोशल मीडिया के उस खतरनाक पहलू को उजागर करता है जहां एक फोटो से एक फर्जी इंसान तैयार कर उसकी पहचान से खेला जा सकता है.

अगला लेख