Begin typing your search...

Zubeen Garg की मौत के मामले में नया मोड़: पुलिस ने उनके कजिन को किया गिरफ्तार, सिंगापुर में यॉट पार्टी में था मौजूद

जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच में नया मोड़ आया है. पुलिस ने उनके कजिन और असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग को सिंगापुर की यॉट पार्टी में मौजूद होने के कारण गिरफ्तार किया है. इससे पहले गायक के चार अन्य सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया था. 52 वर्षीय जुबिन गर्ग अपने बॉलीवुड और असमिया गीतों के लिए प्रसिद्ध थे. उनके सम्मान में लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में उनकी मोम की मूर्ति बनाने की मांग भी तेज हो रही है.

Zubeen Garg की मौत के मामले में नया मोड़: पुलिस ने उनके कजिन को किया गिरफ्तार, सिंगापुर में यॉट पार्टी में था मौजूद
X
( Image Source:  Instagram : zubeen.garg )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 8 Oct 2025 12:26 PM

असम और अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं के बीच गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच में नया मोड़ आया है. पुलिस ने उनके कजिन और असम पुलिस सर्विस (APS) अधिकारी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया. संदीपन उसी सिंगापुर स्थित यॉट पार्टी में मौजूद थे, जहां 52 वर्षीय गायक की 19 सितंबर को तैराकी के दौरान मौत हुई थी.

संदीपन को क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) द्वारा कई दौर की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया. इससे पहले उन्हें गायक के अन्य करीबी सहयोगियों के साथ भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जांच अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि संदीपन यॉट पर मौजूद थे और मामले की पूरी परिस्थितियों को स्पष्ट करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है.

जुबिन गर्ग अपने बॉलीवुड और असमिया गीतों के लिए जाने जाते थे. उनके निधन ने संगीत जगत और प्रशंसकों में गहरा शोक पैदा किया. गायक उत्तर-पूर्व भारत महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए सिंगापुर गए थे और वहां की यात्रा के दौरान उन्होंने यॉट पर तैराकी का आनंद लिया. इसी दौरान उनकी मौत हुई.

इससे पहले चार और लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

इससे पहले, पुलिस ने इस मामले में चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें शामिल हैं, जुबिन के बैंडमेट शेकर ज्योति गोस्वामी, उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, इवेंट आयोजक श्यामकानु महंता और संगीतकार अमृतप्रवा महंता. गायक के निधन के बाद से ही पुलिस और CID इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारियों का उद्देश्य केवल जांच को आगे बढ़ाना और घटनाक्रम की सटीक जानकारी इकट्ठा करना है.

फिलहाल संदीपन गर्ग और अन्य आरोपी जांच अधिकारीयों के नियंत्रण में हैं, और मामले की आगे की सुनवाई और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में रखा गया है. इस मामले ने संगीत और मनोरंजन जगत को हिला कर रख दिया है और दर्शकों और फैंस में गहरे सदमे और चिंता की लहर दौड़ा दी है.

लंदन के मैडम तुसाद म्‍यूजियम में सिंगर के स्‍टैच्‍यू की मांग

उधर लंदन के आइकॉनिक मैडम तुसाद म्यूजियम में जुबिन गर्ग की मोम की मूर्ति (wax statue) बनाने की मांग तेज हो रही है. इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजस्थान फाउंडेशन (असम चैप्टर) के अध्यक्ष रतन शर्मा ने म्यूजियम के लंदन कार्यालय को औपचारिक पत्र लिखकर जुबिन गर्ग की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पेश किया. पत्र में शर्मा ने जुबिन गर्ग के संगीत, सामाजिक कार्यों और असम तथा पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने में उनके योगदान को उजागर किया. उन्होंने जुबिन गर्ग को “असम की सांस्कृतिक आत्मा” बताते हुए कहा कि उनके संगीत सफर ने न केवल क्षेत्रीय भाषा और कला को समृद्ध किया है, बल्कि युवाओं में जागरूकता पैदा की और सामाजिक मुद्दों को भी संबोधित किया.

जुबिन गर्ग
अगला लेख