Begin typing your search...

Zubeen Garg Death Case में नया ट्विस्ट! PSO के खातों में 1 करोड़ रुपये का लेन-देन, SIT ने किए चौंकाने वाले खुलासे

जुबीन गर्ग मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है. SIT ने उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (PSO) के खातों में लगभग 1 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का खुलासा किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने मामले में वित्तीय पहलू की जांच के लिए ED और IT विभाग को कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

Zubeen Garg Death Case में  नया ट्विस्ट! PSO के खातों में 1 करोड़ रुपये का लेन-देन, SIT ने किए चौंकाने वाले खुलासे
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 7 Oct 2025 11:39 AM

असम में प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में हर दिन चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं किसी दिन दावा किया जाता है कि उनकी मौत नहीं जहर देकर हत्या की गई तो वहीं किसी दिन कहा जाता है कि उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी. दरअसल जुबीन गर्ग की जान जाने के बाद जब दोबारा पोस्टमार्टम हुआ तब से उनकी जान जाने को लेकर आए दिन कुछ न कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं इस कड़ी में आइए जानते हैं उनके जुबीन गर्ग डेथ केस का मामला कहां तक पहुंचा तो वहीं जांच में अब तक क्या-क्या सामने आया है.

विशेष जांच दल (SIT) ने उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (PSO) के बैंक खातों में करीब 1 करोड़ रुपये के बड़े वित्तीय लेन-देन का पता लगाया है. इस वित्तीय कोण की जांच के लिए असम सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग से सहयोग मांगा है. गायक जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई मौत ने पूरे उत्तर-पूर्वी भारत में तहलका मचा दिया. उन्होंने वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के चौथे संस्करण में शामिल होने के लिए यात्रा की थी, जिसे श्यामकानू महंता और उनकी कंपनी ने आयोजित किया था.

वित्तीय जांच का फरमान

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'हमने केंद्र की एजेंसियों से अनुरोध किया है कि वे इस वित्तीय मामले पर ध्यान दें.' उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से लेंगी. SIT ने PSO के खातों में हुए 1 करोड़ रुपये के लेन-देन को लेकर शुरुआती जांच पूरी की है.

जुबीन गर्ग के अंतिम समय में मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंगापुर में गर्ग के अंतिम समय में मौजूद आठ लोगों में से केवल रूपकमल कालिता ने SIT की समन का जवाब दिया है. उन्होंने पुलिस को सूचित किया है कि वह मंगलवार को गुवाहाटी में SIT के सामने पेश होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, "यदि एक व्यक्ति आता है, तो हमें उम्मीद है कि अन्य लोग भी अनुसरण करेंगे. असम की CID अब जुबीन गर्ग मौत मामले की जांच कर रही है. इस दौरान नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानू महंता और लगभग 10 अन्य, जिनमें गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और बैंड सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृत प्रभा महंता शामिल हैं, के खिलाफ 60 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं.

अब तक की जांच का हाल

SIT ने जुबीन गर्ग के PSO के खातों में वित्तीय लेन-देन पकड़ा.

ED और IT से वित्तीय जांच की मांग की गई.

रूपकमल कालिता ने समन का जवाब दिया और SIT के सामने पेश होंगे.

अन्य गवाह अब तक समन का जवाब नहीं दे पाए हैं.

CID ने सभी आरोपी और आयोजक के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की हैं.

असम न्‍यूज
अगला लेख