क्रिकेट बैट से मारा और सिक्योरिटी से बंदूक छीनने की कोशिश, असम में कांग्रेस सांसद पर हुआ हमला
असम के कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन पर हमला हुआ, जिसमें उनके निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए. घटना के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया. कांग्रेस ने इसे 'गुंडा राज' करार देते हुए सरकार पर निशाना साधा. पुलिस जांच जारी है, जबकि विपक्ष ने इसे लोकतंत्र पर खतरा बताया है. इस हमले के बाद असम की राजनीति गरमा गई है.

असम के धुबरी से कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन पर नगांव जिले के रूपोही हाट में गुरुवार को अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उन्हें और सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करते लोग दिख रहे हैं. साथ ही उनके बंदूक को भी छीनने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस हमले में उनके निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) को मामूली चोटें आईं हैं.
घटना के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की घोषणा की. वहीं, कांग्रेस ने इस घटना को राज्य में कानून-व्यवस्था की विफलता करार दिया और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
भीड़ ने किया हमला, पुलिस ने की फायरिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुसैन एक पार्टी बैठक के लिए दोपहिया वाहन से जा रहे थे, तभी उन पर क्रिकेट के बल्लों से हमला किया गया. हमलावरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे और वे सांसद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उनके पीएसओ ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया. सांसद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया है.
राजनीतिक बयानबाजी तेज
इस हमले को लेकर असम की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में 'गुंडा राज' हावी है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिनदहाड़े हुए इस हमले के बावजूद हमलावरों को गिरफ्तार करने में सरकार असफल रही है. वहीं, मुख्यमंत्री सरमा ने विधानसभा में बयान देते हुए कहा कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, खासकर सामगुड़ी और रूपोही हाट इलाकों में.
लोकतंत्र पर खतरे का आरोप
कांग्रेस नेता भूपेन बोरा ने इस हमले को असम की बिगड़ती कानून-व्यवस्था का उदाहरण बताया और कहा कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो यह साबित होगा कि राज्य में 'जंगल राज' है. उन्होंने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का भी आरोप लगाया.
आगे की जांच जारी: DGP
असम पुलिस के डीजीपी हरमीत सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के नतीजे जल्द ही सामने आएंगे और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. अब देखना यह होगा कि इस हमले के बाद असम की राजनीति में क्या बदलाव आते हैं और सरकार इस मामले को किस तरह संभालती है.