VIDEO: 'उस औरंगजेब की क्रब पर कुत्ते...अब वो समय आ गया है'- बोले टी राजा सिंह
राजा सिंह कहते हैं कि, 'जिसने मेरे संभाजी महाराज को तड़पा-तड़पाकर मारा, हमारे संभाजी नगर में उस औरंगजेब की कब्र क्यों बनी हुई है? देवेंद्र जी, मुझे अच्छी तरह याद है कि आपने कहा था. उस औरंगजेब की कब्र पर कुत्ते पेशाब करेंगे. अब समय आ गया है

तेलंगाना में पार्टी के सबसे बड़ा चेहरा ट राजा सिंह का एक बयान फिर से चर्चा में आ गया है. टी राजा सिंह अक्सर अपने बयानों में सुर्खियों में रहते हैं इस बीच फिर उन्होंने औरंगजेब को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जो सोशल मीडिया में खूब चर्चा में बना हुआ है तो जिसमे वह औरंगजेब के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
वीडियो में टी राजा सिंह कहते हैं कि, 'जिसने मेरे संभाजी महाराज को तड़पा-तड़पाकर मारा, हमारे संभाजी नगर में उस औरंगजेब की कब्र क्यों बनी हुई है? देवेंद्र जी, मुझे अच्छी तरह याद है कि आपने कहा था. उस औरंगजेब की कब्र पर कुत्ते पेशाब करेंगे. अब समय आ गया है कि महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे भारत के हिंदुओं की यही मांग है कि उस औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाया जाए.
आगे उन्होंने कहा कि, 'औरंगजेब का नाम व निशान महाराष्ट्र की पवित्र धरती से पूरी तरह मिटाया जाना चाहिए. यह सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे भारत की मांग है. आज भी उस गद्दार की कब्र वहां बनी हुई है. औरंगजेब के नाम पर कई जगहों पर कोट और संरचनाएं अब भी दिखाई देती हैं। जब मैं संभाजी नगर एयरपोर्ट पर उतरता हूं, तो वहां भी एक बड़ा बोर्ड दिखता है—'औरंगजेब एयरपोर्ट में आपका स्वागत है.
टी राजा सिंह ने आखिर में कहा कि, 'जब नाम बदला जा चुका है, तो फिर यह नाम अब भी क्यों मौजूद है? मैं पूछता हूं. राजनीति हर चीज से हो सकती है, लेकिन इतिहास से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. संभाजी महाराज के हत्यारे का नाम और निशान महाराष्ट्र की धरती से पूरी तरह मिटा देना चाहिए.'