Begin typing your search...

महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री माणिकराव कोकाटे को मिली 2 साल की सजा और लगा जुर्माना? जानें कौन

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और NCP नेता माणिकराव कोकाटे को नासिक कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. जिला कोर्ट ने माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को 2 साल की कैद की सजा सुनाई है. साथ ही माणिकराव कोकाटे पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री माणिकराव कोकाटे को मिली 2 साल की सजा और लगा जुर्माना? जानें कौन
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 20 Feb 2025 6:56 PM

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और NCP नेता माणिकराव कोकाटे को नासिक कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. जिला कोर्ट ने माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को 2 साल की कैद की सजा सुनाई है. साथ ही माणिकराव कोकाटे पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. उन पर 1995 में दस्तावेजों में हेराफेरी और धोखाधड़ी करने का आरोप था. यह मामला पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोळे की ओर से दायर याचिका के बाद सामने आया था.

पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोले ने माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. यह मामला 30 साल पहले यानी 1995 में प्रकाश में आया था. अब नासिक जिला न्यायालय ने अंततः इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465, 471, 47 के तहत मामला दर्ज किया गया. इस प्रकार, माणिकराव कोकाटे का मंत्री पद अब खतरे में है.

माणिकराव कोकाटे को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या उनका मंत्री और विधायक पद खतरे में पड़ सकता है। भारतीय कानून के अनुसार, यदि किसी जनप्रतिनिधि को 2 साल या उससे अधिक की सजा होती है, तो उसकी सदस्यता रद्द हो सकती है. ऐसे में इस फैसले के बाद माणिकराव कोकाटे की राजनीतिक स्थिति पर गंभीर संकट मंडरा रहा है.

कौन हैं माणिकराव कोकाटे?

माणिकराव कोकाटे महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक प्रमुख राजनेता हैं, जो वर्तमान में सिन्नर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) से की, लेकिन समय-समय पर विभिन्न दलों में शामिल होते रहे. 1999 और 2004 में उन्होंने शिवसेना के टिकट पर सिन्नर से जीत हासिल की. बाद में, 2009 में कांग्रेस के टिकट पर फिर से चुने गए. 2014 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए, लेकिन उस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। 2019 में, NCP में वापसी करते हुए, उन्होंने सिन्नर सीट से जीत दर्ज की.

अगला लेख