Begin typing your search...

असम का डिब्रूगढ़ नहीं रहा अशांत क्षेत्र, आस्ट्रेलिया के बाद अब जापान ने ट्रैवल एडवाइजरी में बढ़ाया लेवल

जापान ने अपने ट्रैवल एडवाइजरी में असम को लेवल 2 से 1 पर कर दिया है. इसके चलते भी यह कदम उठाया गया है. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जापान ने माना कि अब ज्यादातर जिलो में उग्रवाद कम हुआ है. साथ ही सुरक्षा भी बेहतर हुई है

असम का डिब्रूगढ़ नहीं रहा अशांत क्षेत्र, आस्ट्रेलिया के बाद अब जापान ने ट्रैवल एडवाइजरी में बढ़ाया लेवल
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 March 2025 7:02 PM IST

डिब्रूगढ़ के लिए खुश खबरी है. दरअसल हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अब इस शहर से अशांत क्षेत्र का टैग हटा दिया है. इसके चलते अब जिले में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) खत्म हो गया है.

सीएम ने कहा कि क्योंकि हम डिब्रूगढ़ को असम की दूसरी राजधानी बनाने कीA सोच रहे थे. इस कारण से हमने केंद्र से AFSPA को हटाने के लिए कहा. आखिरकार इस कानून को आधिकारिक तौर पर जिले से हटा लिया गया है.

अब इन जिलों का हटेगा टैगा

बता दें कि साल 2025 में चार जिलो को AFSPA के तहत अशांत क्षेत्र का टैग दिया गया था. इनमें चराईदेव, शिवसागर, तिनसुकिया और डिब्रूगढ़ शामिल है. अब ऐसे में केवल तीन और जिलो पर यह टैग है. इस पर हिमंत ने कहा कि हम आने वाले समय में बाकि बचे जिलों से भी यह टैग हटा लेंगे.

असम में कब लागू हुआ AFSPA?

यह एक्ट सिक्योरिटी फोर्स को ज्यादा पावर देता है. साल 1990 में पहली बार असम पर यह एक्ट लगाया गया था. इसके बाद छह महीने में इसे बढ़ा दिया गया, लेकिन अब इसमें बदलाव किए जा रहे हैं और धीरे-धीरे कई शहरों को इसके दायरे से हटा दिया गया है. पिछले साल यानी साल 2024 में जोरहाट, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और दीमा हसाओ पर यह कानून हटा दिया गया था.

जापान के चलते हटा टैग

जापान ने अपने ट्रैवल एडवाइजरी में असम को लेवल 2 से 1 पर कर दिया है. इसके चलते भी यह कदम उठाया गया है. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जापान ने माना कि अब ज्यादातर जिलो में उग्रवाद कम हुआ है. साथ ही सुरक्षा भी बेहतर हुई है. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने भी ऐसा ही किया है.

असम न्यूजीलैंड के साथ कर रहा बात

हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि ' पूरे भारत को लेवल 1 के तहत वर्गीकृत किया गया है, जहां ट्रैवलर्स को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि असम न्यूजीलैंड के साथ इसी तरह की डाउनग्रेडिंग सुनिश्चित करने के लिए बातचीत कर रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक सुरक्षित जगह के तौर पर राज्य की बढ़ती छवि को बल मिलता है.

India News
अगला लेख