जिस बैंक में सीएम खुद हैं डायरेक्टर, उसके खिलाफ हुआ प्रदर्शन, पुलिस ने किया असम के पत्रकार को गिरफ्तार
पुलिस ने असम के पत्रकार दिलवर हुसैन मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया है. जहां पुलिस का कहना है कि उन्होंने बैंक के सिक्योरिटी गार्ड पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे उसे परेशानी हुई है. बता दें कि उन्होंने बैंक के खिलाफ हो रहे विरोध को कवर किया था, जिसके डायरेक्टर असम के सीएम हैं.

हाल ही में असम पुलिस ने पत्रकार दिलवर हुसैन मजूमदार को असम को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक (एसीएबी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की कवरेज के बाद कई घंटों तक हिरासत में रखा था, जिसके बाद उन्हें 25 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया. दिलवर असम के डिजिटल मीडिया पोर्टल द क्रॉसकरंट के रिपोर्टर हैं, जो राज्य सरकार पर अपनी इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
इसके अलावा, वह गुवाहाटी प्रेस क्लब के असिस्टेंट जनरल सेकेट्ररी हैं. हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटों बाद उनके परिवार को बताया गया कि उन्हें कथित आपराधिक धमकी और शिकायतकर्ता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने बताया गिरफ्तारी का कारण
शिकायतकर्ता बैंक में सिक्योरिटी गार्ड है. चांदमारी के एसीपी द्वारा गिरफ्तारी के आधार पर जारी सूचना के नोटिस में कहा गया है 'एफआईआर और शिकायतकर्ता के बयान से यह साफ है कि आरोपी ने मौखिक रूप से शिकायतकर्ता पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की, जैसे ‘बोरो जाति होई तुमी बेसी कोरा’ (बोरो जनजाति से होने के नाते, आप बहुत ज्यादा करते हैं), जिसका उद्देश्य शिकायतकर्ता को नीचा दिखाना और अपमानित करना था… आरोपी की टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक थी, बल्कि इससे शिकायतकर्ता की भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची, जिससे उसे परेशानी और मानसिक पीड़ा हुई.”
ये भी पढ़ें :'मेरी जांघों को पकड़ा, पेट पर हाथ रखा और फिर रगड़ने...', एनआईटी प्रोफेसर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, इंस्टीट्यूट ने लिया ये एक्शनपरेशानी और मानसिक पीड़ा हुई
सीएम हैं बैंक के डायरेक्टर
क्रॉसकरंट के एडिटर अरूप कलिता के अनुसार, दिलवर मंगलवार को असम जातीय परिषद की युवा शाखा जातीय युवा शक्ति द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन को कवर करने के लिए बैंक परिसर में गए थे. उन्होंने कहा कि दिलवर ने पहले भी बैंक में कथित अनियमितताओं के बारे में लिखा है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ACAB के निदेशक हैं और भाजपा विधायक बिस्वजीत फुकन इसके अध्यक्ष हैं.