Begin typing your search...

Archita Pukhan का यह Viral Video सोने नहीं देगा! हर फोटो में मिलियन व्यूज और..

असम की इंफ्लुएंसर Archita Pukham अपनी जिंदगी के बारे में हाल ही में बहुत बड़ा खुलासा किया. अर्चिता ने बताया था कि वो प्रॉस्टिट्यूशन के धंधे में बुरी तरह फंस गई थीं. फिर 25 लाख रुपये देकर अपनी आजादी खरीदी और प्रॉस्टिट्यूशन के दलदल से बाहर आईं.

Archita Pukhan का यह Viral Video सोने नहीं देगा! हर फोटो में मिलियन व्यूज और..
X
( Image Source:  archita.phukan_ )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 11 July 2025 5:00 PM IST

Archita Pukham News: असम की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन (Archita Pukham) पिछले कुछ दिनों से टॉप सर्च में चल रही हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. उनकी खूबसूरत को देख लोगों के होश उड़ गए हैं. ऐसे में अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) के साथ फोटो वायरल होने के बाद तो हर जगह अर्चिता के नाम की चर्चा होने लगी है.

सोशल मीडिया पर अर्चिता बेबीडॉल आर्ची के नाम से पॉपुलर हैं. उनकी इंस्टाग्राम ट्रांसफॉर्मेशन रील्स और वीडियो इतने परफेक्ट होते हैं कि कुछ लोग उन्हें AI कैरेक्टर बताते हैं. हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. अब अर्चिता फुकन से जुड़े कुछ नए खुलासे हुए हैं.

अर्चिता फुकन से जुड़ी नई जानकारी

मीडिया में अर्चिता फुकन को लेकर नए सर्च ने सबको हैरान कर दिया है. साल 2023 में अर्चिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपना दर्द शेयर करते हुए कहा था कि वह प्रॉस्टिट्यूशन के दलदल में बुरी तरह फंसी थीं और बड़ी मुश्किल से बाहर निकलीं.

6 साल बाद मिली आजादी

अर्चिता ने बताया था कि वो प्रॉस्टिट्यूशन के धंधे में बुरी तरह फंस गई थीं, जिससे सामान्य दुनिया में लौटना मुश्किल हो गया था. इससे बाहर आने में करीब 6 साल लग गए थे. फिर 25 लाख रुपये देकर अपनी आजादी खरीदी और प्रॉस्टिट्यूशन के दलदल से बाहर आईं. जब उन्होंने इस बारे में बताया तो उनके फैंस दंग रह गए थे, सब सोचने लगे कि आखिर कैसे वह इस नरक में फंस गईं.

एक REEL से आईं सुर्खियों में

अर्चिता ने 'Dame Un Grrr' गाने पर बनी एक साड़ी ट्रांसफॉर्मेशन रील बनाई, जिस पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए. इसके बाद रातों-रात वह वायरल हो गईं. उसके नाम से गूगल ट्रेंड्स पर 'Archita Phukan Video Viral Original' सर्च्स एक्‍टिव हो गए.

अर्चिता की एक फोटो एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ वायरल हुई, जिससे उसकी करियर की दिशा को लेकर बहस छिड़ गई. लोग कहने लगे कि क्या आर्चिता पोर्न इंडस्ट्रीज में आने वाली हैं. अर्चिता ने सीधे तौर पर अफवाहों पर टिप्पणी नहीं की, बल्कि एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, हाल ही में मैंने देखा है कि मेरा नाम सुर्खियों में है, कानाफूसी हो रही है और ढेर सारी अटकलें चल रही हैं.

उन्होंने कहा कि यह सब एक मुलाकात, एक फ्रेम, एक पल की वजह से है. बता दें कि कुछ लोगों ने दावा किया कि वह एक असली इंसान नहीं, बल्कि AI से जेनरेट किया गया डिजिटल अवतार हो सकती हैं.

असम न्‍यूज
अगला लेख