Begin typing your search...

3000 में चलेगी क्या... Baby doll Archi का पुराना वीडियो हो रहा जमकर वायरल, अब तक मिले 18 करोड़ से ज्यादा व्यूज; फैंस क्यों गुस्सा गए?

Babydoll Archi यानी Archita Phukan का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिस पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. इस पर वीडियो पर एडल्ट स्टार Kendra Lust का भी कमेंट आया है. यह वीडियो KNMA म्यूजियम का बताया जा रहा है, जहां पर एक शख्स उनसे '3000 में चलेगी क्या' और 'कितने में देगी' जैसे सवाल पूछ रहा है. इस वीडियो को 1 करोड़ 85 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

3000 में चलेगी क्या... Baby doll Archi का पुराना वीडियो हो रहा जमकर वायरल, अब तक मिले 18 करोड़ से ज्यादा व्यूज; फैंस क्यों गुस्सा गए?
X
( Image Source:  @babydoll_archi )

Babydoll Archi Archita Phukan Viral Video: असम की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Baby doll Archi यानी अर्चिता फुकन इन दिनों काफी वायरल हो रही है. उनके फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ दिन पहले अर्चिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिस पर एडल्ट स्टार केंद्रा लस्ट (Kendra Lust) का भी रिप्लाई आया था. इस वीडियो में अर्चिता ने बताया कि KNMA म्यूज़ियम के बाहर रील शूट करते समय एक शख्स ने उन पर '3000 में चलोगी क्या' और 'कितने में देगी' जैसे अश्लील कमेंट किए थे. हालांकि, इस पर उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.

अर्चिता फुकन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "छोटी ड्रेस पहनने का मतलब ये नहीं कि मैं बिकाऊ हूं. कुछ खुला पहनने का ये मतलब बिल्कुल नहीं कि मैं किसी की गंदी सोच को न्योता दे रही हूं. इसका मतलब है कि मैं अपने शरीर को लेकर सहज हूं, आत्मविश्वासी हूं, और किसी की मंजूरी पर नहीं जीती. अगर किसी महिला की त्वचा दिखना आपको ज्यादा परेशान करता है, बजाय किसी आदमी के खुलेआम गंदी बातें करने के—तो समस्या आपके अंदर है. "

18.5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

Babydoll Archi के नाम से मशहूर अर्चिता ने बताया, "KNMA म्यूज़ियम के बाहर मैं एक रील शूट कर रही थी, तभी एक आदमी सामने से गुजरते हुए बोला- कितने में देगी? और 3000 में चलेगी क्या? उस वक्त मुझे पूरी बात समझ नहीं आई क्योंकि सामने कुछ लड़के भी ऐसी ही हरकतें कर रहे थे." बता दें कि इस रील्स को अब 18.5 मिलियन (1 करोड़ 85 लाख) लोग देख चुके हैं. वीडियो को 19 जून को पोस्ट किया गया था.

केंद्रा लस्ट ने वीडियो पर किया कमेंट

केंद्रा लस्ट ने इस वीडियो पर प्यार भरा इमोजी कमेंट किया. इस पर अर्चिता फुकन ने जवाब दिया- Love You Babe. लस्ट के कमेंट को देखकर एक यूजर ने कहा- OMG ! आपको ग्लोबल स्टार केंड्रा से एक कमेंट मिला. Wow.

यूजर्स ने ट्रोल करते हुए क्या-क्या कहा?

  • तो फिर जब कोई मर्द देखता है कि आप उस ड्रेस में सहज हैं या नहीं, तो आपको असहजता क्यों महसूस होती है?
  • तो अगली बार से नीचे का घर में मत भूलना मत. अभी उसकी जगह कोई अमीर, अच्छा दिखने वाला लड़का या मर्द मुस्कुराता, तो वो मुस्कुराती रहती.
  • ओनलीफैंस की लड़कियां हमें नैतिकता सिखा रही हैं, हाहा.
  • और लंबी ड्रेस पहनने का क्या मतलब है? क्या इसका मतलब है कि आप आत्मविश्वासी नहीं हैं और बाकी सब जो आपने बताए हैं?
  • कृपया आराम और आत्मविश्वास के नाम पर अपनी घटिया चीज़ें मत बेचो. बेशक आप ऐसा लोगों का ध्यान खींचने के लिए करते हैं और बाद में ये नज़रें सिर्फ़ पैसे में बदल जाती हैं. यही तो पूरा फंडा है.
  • तो आप इस छोटी ड्रेस में सहज हैं, तो वह आदमी आपको इसमें देखकर सहज है. वह इसे अपनी आंखों से देख रहा है.
  • सच तो यह है कि उसने लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए छोटी ड्रेस पहनी है, लेकिन अगर यह आदमी एक लग्जरी कार से बाहर आता है और उसे देखता है तो उसे अच्छा और आत्मविश्वास महसूस होता है.

रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनीं अर्चिता फुकन

Babydoll Archi, जिनका असली नाम अर्चिता फुकन है, असम की 29 वर्षीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं. उनकी Dame Un Grrr रील, जिसमें उन्होंने वेस्टर्न लुक से साड़ी ट्रांसफॉर्मेशन किया, 4 मिलियन से ज्यादा बार देखी गई और इसी से वे रातों-रात इंटरनेट सनसनी बना गईं. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ फोटो भी शेयर की, जिसने नई अटकलें और रूचि पैदा कर दी. कुछ लोग तो यह भी पूछने लगे कि क्या वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं.

अर्चिता ने खुलासा किया है कि वह छह साल तक दिल्ली के GB रोड पर सेक्स-ट्रैफिकिंग की शिकार रही थीं और उसने ₹25 लाख खर्च करके आज़ादी खरीदी. इसके बाद वे खुद एक सशक्त कंटेंट क्रिएटर बनीं और अन्य आठ महिलाओं को बचाने में मदद की.

सोशल मीडिया पर जहां कुछ समय तक उनके फॉलोअर्स की संख्या करीब 6 लाख थी, वहीं पिछले कुछ दिनों में उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.1 मिलियन के आंकड़े को भी पार कर गई है. फैंस उनके वायरल वीडियो और तस्वीरें देखने के लिए बेचैन नजर आ रहे हैं.

Viral Videoअसम न्‍यूज
अगला लेख