Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash के बीच क्या कुछ चल रहा है? जानें क्यों लगाई जा रहीं अटकलें
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में आरजे महवश के नए वेब शो 'प्यार पैसा प्रॉफिट' के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो का ट्रेलर साझा करते हुए खुद को 'फैन बॉय' कहा. यह शो 7 मई को Amazon MX Player पर रिलीज़ हुआ है. महवश के साथ इस शो में मिहिर आहूजा, नील भूपालम और शिवांगी खेड़कर जैसे कलाकार भी हैं. चहल की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और उनके और महवश के बीच संभावित संबंधों को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं.

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash relationship buzz: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने एक नए अंदाज़ में सबको चौंका दिया. चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वेब शो का ट्रेलर शेयर करते हुए खुद को 'फैनबॉय' बताया... और वो शो है आरजे महवश का नया वेब सीरीज़- प्यार पैसा प्रॉफिट. यह शो 7 मई को Amazon miniTV और MX Player पर रिलीज़ हुआ है और इसमें कॉर्पोरेट ड्रामा, रोमांस और सस्पेंस का शानदार मिश्रण दिखाया गया है. शो में आरजे महवश के अलावा मिहिर आहूजा, नील भूपालम, शिवांगी खेड़कर जैसे युवा कलाकार भी नज़र आ रहे हैं.
चहल की इस इंस्टाग्राम स्टोरी से उनके और महवश के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कई फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या चहल और महवश के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है? हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
महवश ने एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम
आरजे महवश, जो अपने बेबाक सवालों और सोशल मीडिया पर वायरल रील्स के लिए मशहूर हैं, अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. चहल का उन्हें खुला सपोर्ट करना उनके फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है.
यह मामला क्यों चर्चा में है?
युजवेंद्र चहल की निजी ज़िंदगी अक्सर लाइमलाइट में रहती है, खासकर उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक को लेकर... अब उनके 'फैनबॉय' कमेंट से लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या यह केवल शो के प्रति प्रशंसा है या कुछ और.. महवश भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और उनका नया शो युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है.
चहल ने आईपीएल 2025 में चटकाए 14 विकेट
बता दें कि चहल इस समय आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए हैं. कोलकाता नाइटर राइडर्स के खिलाफ चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. वहीं, 30 अप्रैल को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए 32 रन देकर 3 विकेट विकेट लिए थे.
चहल के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने अब तक 172 मैचों में 219 विकेट लिए हैं, जिसे एक पांच विकेट हॉल भी शामिल है.