Begin typing your search...

IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में बारिश बनी विलेन, MI vs DC मैच रद्द हुआ तो किसे मिलेगा फायदा? जानिए पूरा समीकरण

मुंबई में भारी बारिश के कारण वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का अहम मुकाबला रद्द हो सकता है, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. इस स्थिति में मुंबई के 15 और दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे, जिससे मुंबई को प्लेऑफ़ में पहुंचने का बेहतर मौका मिलेगा. दिल्ली को फिर अपने आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी और मुंबई की हार की उम्मीद करनी होगी. इस तरह बारिश भी आईपीएल की प्लेऑफ़ रेस में अहम भूमिका निभा सकती है.

IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में बारिश बनी विलेन, MI vs DC मैच रद्द हुआ तो किसे मिलेगा फायदा? जानिए पूरा समीकरण
X
( Image Source:  ANI )

IPL 2025 MI vs DC Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ की दौड़ में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला मुकाबला बेहद अहम है. हालांकि, मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है, जिससे मैच के धुलने की संभावना बढ़ गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में 20 मई को भारी बारिश हुई थी. आज भी गरज और चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. ऐसे में मैच के रद्द होने की आशंका बढ़ गई है.

अगर मैच रद्द हो जाता है तो क्या होगा?

  • मुंबई इंडियंस (MI): अगर यह मैच रद्द होता है और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलता है, तो मुंबई के कुल अंक 15 हो जाएंगे. इसके बाद, मुंबई को अपने अंतिम लीग मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी, ताकि वे 17 अंकों के साथ प्लेऑफ़ में सीधे प्रवेश कर सकें. अगर मुंबई पंजाब से हार जाती है और दिल्ली भी अपने अंतिम मैच में हारती है, तो मुंबई के 15 अंक और दिल्ली के 14 अंक होंगे, जिससे मुंबई को प्लेऑफ़ में जगह मिल सकती है.
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC): मैच रद्द होने की स्थिति में दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे. इसके बाद, दिल्ली को अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि मुंबई पंजाब से हार जाए. इस स्थिति में दिल्ली के 16 अंक और मुंबई के 15 अंक होंगे, जिससे दिल्ली प्लेऑफ़ में प्रवेश कर सकती है.

प्लेऑफ मैचों के लिए बारिश से निपटने की व्यवस्था

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ़ मैचों के लिए आयोजकों ने बारिश के कारण मैचों के रद्द होने की स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रावधान किए हैं:

  • अतिरिक्त समय: हर प्लेऑफ़ मैच के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय निर्धारित किया गया है, ताकि बारिश के कारण हुए विलंब के बावजूद मैच पूरा किया जा सके.
  • रिजर्व डे: सभी प्लेऑफ़ मैचों के लिए एक रिजर्व डे निर्धारित किया गया है। अगर मुख्य दिन पर मैच नहीं हो पाता है, तो अगले दिन पूरा मैच फिर से खेला जाएगा.
  • दोनों दिन मैच रद्द होने पर: अगर मुख्य दिन और रिजर्व डे दोनों पर मैच नहीं हो पाता है, तो लीग चरण के अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.
  • सुपर ओवर: अगर प्लेऑफ़ मैच टाई होता है, तो सुपर ओवर के माध्यम से विजेता तय किया जाएगा. अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है, तो अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम आगे बढ़ेगी.

दिल्ली और मुंबई की बीच होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मौसम की स्थिति निर्णायक भूमिका निभा सकती है. दोनों टीमों की प्लेऑफ की उम्मीदों पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है.

आईपीएल 2025क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख