Begin typing your search...

बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या है, इसमें भारत का कैसा रहा प्रदर्शन? आंकड़ों पर भरोसा नहीं करेंगे आप

Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस समय पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं. चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. आइए, आपको बताते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या है और इसमें भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है...

बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या है, इसमें भारत का कैसा रहा प्रदर्शन? आंकड़ों पर भरोसा नहीं करेंगे आप
X
( Image Source:  ANI )

What Is Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जा रहा है. दोनों टीमें इस समय पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. हालांकि, भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय है.

दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया का भी टॉप ऑर्डर बुरी तरह नाकाम रहा है. ट्रेविस हेड को छोड़कर अन्य बल्लेबाज फॉर्म के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया को बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास को टीम में शामिल करना पड़ा.


क्या है बॉक्सिंड डे टेस्ट?

बॉक्सिंग डे टेस्ट हर साल 26 दिसंबर को एमसीजी पर खेला जाता है. क्रिसमस के अगले दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. एतिहासिक रूप से यह राष्ट्रमंडल देशों में क्रिसमस के बाद सेवा कर्मचारियों को वापस लौटाने के दिन के रूप में मनाया जाने वाला अवकाश है. आज के समय के ऑस्ट्रेलिया में यह विश्व स्तरीय क्रिकेट और उत्सव जैसा माहौल का पर्याय बन गया है.



बॉक्सिंग डे टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कैलेंडर का केंद्र बिंदु है. इस मैच में लोगों की भारी भीड़ जुटती है. इस मैच को खेलना अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए खुशी का मौका होता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि यह खेल की समृद्ध परंपरा को बेजोड़ धूमधाम के साथ जोड़ता है. बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह रखता है.

बॉक्सिंड डे टेस्ट में भारत का कैसा रहा रिकॉर्ड?

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. टीम ने अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में जीत, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दो मैच ड्रॉ रहे.


2020 में भारत ने 8 विकेट से दर्ज की थी जीत

पिछली बार 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था. इस मैच की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने शानदार 112 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले, 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया था, जबकि 2014 में खेला गया मैच ड्रॉ था. बता दें कि भारत ने पहले टेस्ट में 295 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे टेस्ट में उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. पहला टेस्ट पर्थ में, दूसरा एडिलेड और तीसरा ब्रिसबेन में खेला गया था.

Sports NewsCricket News
अगला लेख