RCB का रनबाज़, IPL का बादशाह: T20 में विराट का शतक नहीं, 'राजतिलक' हुआ है!
विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नाबाद 62 रन बनाकर टी20 करियर का 100वां अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही वह IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर (66) बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए, डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. कोहली ने 45 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह पारी खेली. RCB ने यह मैच 15 गेंद शेष रहते जीत लिया.

विराट कोहली ने रविवार को टी20 क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। Sawai Mansingh Stadium में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपना 100वां टी20 अर्धशतक जड़ा और इस दौरान IPL में 66वीं बार 50+ स्कोर बनाकर नया कीर्तिमान रच दिया.
IPL इतिहास में कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
IPL में टॉप 50+ स्कोर वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली - 66
- डेविड वॉर्नर - 66
- शिखर धवन - 53
- रोहित शर्मा - 45
रविवार के मैच में विराट ने अपने फॉर्म का जादू एक बार फिर दिखाया. उन्होंने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा की गेंद पर मिडऑन के ऊपर से छक्का लगाकर 50 रन पूरे किए. उनकी यह पारी रही 62 नाबाद रन (45 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के), जिससे RCB ने मात्र 1 विकेट खोकर 15 गेंद शेष रहते 174 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
IPL 2025 में अब तक कोहली का प्रदर्शन
मैच: 6
रन: 240
औसत: 60
स्ट्राइक रेट: 142.01
ऑरेंज कैप रेस: 5वें स्थान पर
मुकाबले की दिलचस्प बातें
कोहली को एक जीवनदान RR के रियान पराग ने दिया, जब उन्होंने एक आसान कैच टपका दिया. इसके बाद विराट ने टीम को जीत तक पहुंचाया.
फिल सॉल्ट (55 रन, 33 गेंद) की तूफानी पारी ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई. यह RCB की इस सीज़न की चौथी अवे जीत रही, जिससे वह अंकतालिका में 3वें स्थान पर पहुंच गई है, आठ अंकों के साथ.
ये भी पढ़ें :1108 दिन बाद ओपनिंग करने उतरे रिषभ पंत, सलामी बल्लेबाज के रूप में कैसा रहा है प्रदर्शन?
वनडे (ODI) क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड्स
मैच: 292
रन: 13,848
औसत (Average): 58.67
शतक (100s): 50 (सबसे ज्यादा - सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों को पीछे छोड़ा)
अर्धशतक (50s): 72
कुल 50+ स्कोर: 122
स्ट्राइक रेट: 93.58
2023 वर्ल्ड कप में कोहली ने 50वां वनडे शतक लगाया, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है. उन्होंने इस टूरनामेंट में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी जीता.
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड्स
मैच: 113
रन: 8848
औसत (Average): 49.15
शतक (100s): 29
अर्धशतक (50s): 30
कुल 50+ स्कोर: 59
टॉप स्कोर: 254* रन (नॉट आउट)
विराट कोहली एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जिनके नेतृत्व में भारत ने विदेशों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती हैं.
टोटल इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI + T20 + Test) में विराट के 50+ स्कोर का आंकड़ा
ODI: 122
Test: 59
T20I: 38
कुल मिलाकर 219 बार विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा स्कोर कर चुके हैं.