Vaibhav Suryavanshi ने IPL डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर जड़ा 'सिक्स', अब तक कितने खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं?
वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर सिक्स जड़कर अपने आईपीएल करियर का धमाकेदार आगाज किया, उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़ा. राजस्थान ने चोटिल कप्तान संजू सैमसन की जगह वैभव को आज मौका दिया. इस मैच को खेलने के साथ ही वे अब आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. आइए, जानते हैं कि उनसे पहले किन खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर सिक्स जड़ा...
Vibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपना डेब्यू किया. उन्होंने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर ही सिक्स मारकर आईपीएल का धमाकेदार आगाज किया. उन्होंने शार्दुल ठाकुर और आवेश खान के ओवर में सिक्स जड़ा. वैभव ने इस मैच में 20 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 सिक्स लगाए. उन्हें 8.4 ओवर में एडेन मार्करम की गेंद पर रिषभ पंत ने शानदार स्टंपिंग कर पवेलियन भेजा.
वैभव सूर्यवंशी से पहले भी कई खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद को डायरेक्ट दर्शकों के बीच भेजा. इसमें आंद्रे रसेल, महेश तीक्षणा और समीर रिजवी जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
आईपीएल डेब्यू की पहली ही गेंद पर सिक्स मारने वाले खिलाड़ी
- रोब क्विनी (RR)
- केवोन कूपर (RR)
- आंद्रे रसेल (KKR)
- कार्लोस ब्रैथवेट (दिल्ली डेयरडेविल्स)
- अनिकेत चौधरी (RCB)
- जेवोन सियरल्स (KKR)
- सिद्धेश लाड (MI)
- महेश तीक्षणा (CSK)
- समीर रिज़वी (CSK)
- वैभव सूर्यवंशी (RR)*
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 23 दिन की उम्र में किया आईपीएल डेब्यू
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रयास राय बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 16 साल 157 दिन की उम्र में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2019 में आईपीएल डेब्यू किया था.
आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी
14 वर्ष 23 दिन - वैभव सूर्यवंशी (RR) बनाम LSG, 2025
- 16 वर्ष 157 दिन - प्रयास राय बर्मन (RCB) बनाम SRH, 2019
- 17 दिन 11 दिन - मुजीब उर रहमान (PBKS) बनाम DC, 2018
- 17 वर्ष 152 दिन - रियान पराग (RR) बनाम CSK, 2019
- 17 वर्ष 179 दिन - प्रदीप सांगवान (DC) बनाम CSK, 2008
वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उनके बेस प्राइस 30 लाख से तीन गुना अधिक था. वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने हाल ही में भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 64 गेंदों पर 104 रन बनाए थे. फ्रैंचाइज़ी का मानना है कि वैभव एक लंबी रेस के घोड़े हैं. वे आने वाले वर्षों में टीम के कोर प्लेयर्स में से एक बन सकते हैं.





