कौन हैं वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने LSG के खिलाफ मैच में रचा इतिहास? IPL खेलने वाले बने सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
IPL 2025 में आज क्रिकेट इतिहास का एक ऐतिहासिक पल जुड़ने जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से वैभव सूर्यवंशी अब अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खास बात ये है कि उनकी उम्र है सिर्फ 14 साल और 23 दिन. इस उम्र में आईपीएल जैसे बड़े मंच पर कदम रखना अपने-आप में एक रिकॉर्ड है. अगर वैभव आज का मुकाबला खेलते हैं, तो वे आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे.

Vaibhav Suryavanshi Youngest IPL Player: इंडियन प्रीमियर लीग का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू कर इतिहास रच दिया. वे आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने 14 वर्ष और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया है. वे रॉयल्स की इंम्पैक्ट सबस्टीट्यूट लिस्ट में हैं. उम्मीद है कि जब वे बल्लेबाजी करेंगे तो उन्हें शामिल किया जाएगा, क्योंकि पराग ने टॉस के दौरान बदलाव का जिक्र किया था. वैभव इस मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे सैमसन की जगह लेंगे.
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार के एक छोटे से शहर में हुआ. उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट को अपना जुनून बना लिया. महज़ 6 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. उनके पिता, जो खुद एक स्थानीय कोच रहे हैं, वैभव के पहले मेंटोर रहे. वैभव ने अंडर-14 और अंडर-16 स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा. वैभव की बल्लेबाजी शैली और आक्रामक खेल ने उन्हें अंडर-19 क्रिकेट में भी पहचान दिलाई है. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए चेन्नई 58 गेंदों पर 104 रन बनाए थे, जो उनकी क्षमता को दर्शाता है.
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को ₹1.10 करोड़ में खरीदा
IPL 2025 Mega Auction में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को ₹1.10 करोड़ में खरीदा था. फ्रैंचाइज़ी का मानना है कि वैभव एक लंबी रेस के घोड़े हैं और आने वाले वर्षों में टीम के कोर प्लेयर्स में से एक बन सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और कोचिंग स्टाफ ने भी वैभव की तारीफ़ करते हुए कहा है- उसकी उम्र भले ही कम हो, लेकिन क्रिकेट की समझ और तकनीक किसी सीनियर खिलाड़ी से कम नहीं.
प्रयास राय बर्मन का तोड़ा रिकॉर्ड
अब तक आईपीएल में सबसे युवा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड RCB के Prayas Ray Barman के नाम पर था, जिन्होंने 2019 में SRH के खिलाफ 16 साल 157 दिन के नाम पर डेब्यू किया था. इसके बाद अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान का नाम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 2018 में DC के खिलाफ 17 साल 11 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. इसके अलावा, RR के रियान पराग ने 2019 में 17 साल 152 दिन और DC के प्रदीप सांगवान ने 2008 में 17 साल 179 दिन की उम्र में सीएसके के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था.