GT ने DC को 7 विकेट से हराया, जोस बटलर शतक से चूके; 54 गेंद पर बनाए नाबाद 97 रन
IPL 2025 के 35वें मुकाबले में में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए, जिसे गुजरात ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जोस बटलर ने शानदार 97 रन की पारी खेली. इससे पहले, गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए.

IPL 2025 GT Vs DC Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 35वें मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया. जोस बटलर ने 54 गेंद पर नाबाद 97 रन की शानदार पारी खेली. इससे पहले, दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे, जिसे गुजरात ने 19.2 ओवर में 204 रन बनाकर हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाए.
गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 21 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल 5 गेंद पर 1 चौके की मदद से 7 रन ही बना पाए. जोस बटलर ने 54 गेंद पर 97 रन की पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने 34 गेंद पर 43 रन की पारी में 1 चौके और 3 छक्के लगाए. राहुल तेवतिया 3 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने इस दौरान 1 चौका और 1 छक्का लगाया.
अक्षर पटेल ने बनाए 39 रन
इससे पहले, दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल ने 9 गेंद पर 18 रन (3 चौके और 1 छक्का), करुण नायर ने 18 गेंद पर 31 रन (2 चौके और 2 छक्के), केएल राहुल ने 14 गेंद पर 28 रन (4 चौके और 1 छक्के ) और अक्षर पटेल ने 32 गेंद पर 39 रन (1 चौके और 2 छक्के) बनाए.
विपराज निगम नहीं खोल पाए खाता
इसके अलावा, ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंद पर 31 रन (2 चौके और 1 छक्का), आशुतोष शर्मा ने 19 गेंद पर 37 रन ( 2 चौके और 3 छक्के) और डोनोवन फरेरा ने 1 रन बनाए. विपराज निगम अपना खाता भी नहीं खोल पाए. मिचेल स्टार्क 2 और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 4 विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, ईशांत शर्मा और आर साई किशोर को 1-1 विकेट मिला. सिराज का यह 100वां आईपीएल मैच है.