RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा; ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
RCB को 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान रजत पाटीदार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. पादीदार अब 150 की स्ट्राइक रेट और 35 से अधिक की औसत के साथ 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Rajat Patidar Broke Sachin Tendulkar Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने आईपीएल 2025 में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने महज 30 पारियों में 1000 आईपीएल रन पूरे किए, जो उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बनाता है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और रुतुराज गायकवाड़ के नाम था, जिन्होंने यह आंकड़ा 31 पारियों में छुआ था.
पाटीदार ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाज़ी से भी प्रभावित किया है, जहां उन्होंने 31 पारियों में 1000 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाज़ी औसत 35 से ऊपर रही है, और स्ट्राइक रेट 150 से अधिक है. यह उपलब्धि हासिल करने वे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल पहुंचाया
इससे पहले, पाटीदार ने 2024/25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए फाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी कप्तानी में मध्य प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन किया था. पाटीदार ने इस दौरान 542 रन बनाए थे.
RCB ने चेन्नई को 17 साल बाद हराया
पाटीदार की कप्तानी में RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 साल बाद जीत दर्ज की, जो उनके नेतृत्व कौशल को दर्शाता है. इस प्रकार, रजत पाटीदार ने अपनी बल्लेबाज़ी और कप्तानी से RCB के लिए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जो टीम के लिए एक नई उम्मीद और दिशा का संकेत हैं.
पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया
बता दें कि 18 मार्च को खेले गए 14 ओवर के मैच में आरसीबी को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए. टिम डेविड ने नाबाद 50 रन बनाए. हालांकि, पंजाब ने 12.1 ओवर में 98 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. नेहाल वढेरा ने 19 गेंद पर नाबाद 33 रन की पारी खेली. आरसीबी इस हार से प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक गई है.