टीम इंडिया की गाबा में होगी कड़ी परीक्षा, ऑस्ट्रेलिया का प्लान जान रोहित शर्मा को अब नहीं आएगी नींद
Gabba Test Pitch: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले जो खबर सामने आ रही है, उसे सुनकर कप्तान रोहित शर्मा की रातों की नींद उड़ जाएगी. पिच क्यूरेटर ने ऐसी बात कही है, जिससे भारतीय खेमे की चिंता बढ़ गई है. वह खबर कौन-सी है, आइए जानते हैं...

Border Gavaskar Trophy Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 14 नवंबर से ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के आगे असहाय नजर आए थे. गाबा में भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराने के लिए बड़ा प्लान बनाया है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, गाबा में उछाल भरी पिच मिल सकती है, जिससे गेंदबाजों को बाउंसर फेंकने में मदद मिलेगी. इससे भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पिच क्यूरेटर ने भी बाउंस भरी पिच पर मैच होने की पुष्टि की है.
ऑस्ट्रेलिया का गाबा में रहा है शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया का गाबा में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उसने अब तक गाबा में क्रिसमस से पहले 61 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, क्रिसमस के बाद खेले गए पांच टेस्ट मैचों में उन्हें तीन बार हार मिली है.
भारत ने 2020-21 में दर्ज की जीत
भारत ने 2020-21 के दौरे पर गाबा में जीत दर्ज की थी. उसके बाद वेस्टइंडीज ने इस साल की शुरुआत में 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की. दोनों टेस्ट जनवरी में खेले गए थे. भारत से हारने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में 1988 के बाद कोई टेस्ट नहीं हारा था.
गाबा की पिच कैसी रहेगी?
पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने कहा कि गाबा की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलेगी. वहीं, बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस जाएंगे.कुल मिलाकर यह एक बाउंस ट्रैक होगा, जिससे गेंदबाजों को उछाल मिलेगी. हालांकि, हमारी कोशिश है कि ऐसी पिच बने, जिसमें गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिल सके.
इससे पहले शेफील्ड शील्ड के दौरान नवंबर में विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच खेले गए मैच के पहले दिन 15 विकेट गिरे थे. यह संकेत है कि इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ सकता है.