Begin typing your search...

गाबा टेस्ट से पहले क्या चोटिल हो गए हैं जसप्रीत बुमराह? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने उठाए सवाल

Jasprit Bumrah: भारत के लिए गाबा टेस्ट से पहले बुरी खबर सामने आ रही है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पूरी तरह फिट न होने की बात कही जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने एडिलेड टेस्ट में बुमराह से गेंदबाजी कराने के फैसले पर सवाल उठाते है.

गाबा टेस्ट से पहले क्या चोटिल हो गए हैं जसप्रीत बुमराह? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने उठाए सवाल
X
( Image Source:  x )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 10 Dec 2024 4:41 PM IST

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर (शनिवार) से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं. तीसरा मैच गाबा में खेला जाएगा. उससे पहले, भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर चिंता जताई है. उन्होंने बुमराह के एक स्पेशल ओवर गेंदबाजी करने पर भी सवाल उठाया.

बुमराह के पैर में आया क्रैम्प

दरअसल, एडिलेड टेस्ट में बुमराह के पैर में क्रैम्प आ गया था, जिसके बाद वे धीमी गति से गेंदबाजी करने लगे थे. इस बारे में SEN रेडियो से बात करते हुए डेमियन फ्लेमिंग ने कहा कि यह क्रैम्प यानी ऐंठन से ज्यादा है. पहली पारी में ब्रेक के बाद भी वे बेचैन थे. मुझे नहीं पता था कि उन्होंने दूसरी पारी में वह ओवर क्यों फेंका.

बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट के दौरान क्रैम्प की वजह से बुमराह को फीजियो की जरूरत पड़ी थी. वे दर्द से कराहने लगे थे.दूसरी पारी में गेंदबाजी करते समय उनकी गति काफी कम थी. इसके बाद बुमराह ने मैच के टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया. इससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ गई है.

'बुमराह से नहीं करवानी चाहिए थी गेंदबाजी'

फ्लेमिंग ने कहा कि बुमराह से गेंदबाजी नहीं करवानी चाहिए थी. मोहम्मद सिराज भी बुमराह की जगह गेंदबाजी कर सकते थे. मैं हैरान हूं कि बुमराह ने वह ओवर फेंका.

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम चाहते हैं बुमराह तरोताजा रहें और सभी पांच मैच खेलें. गेंदबाजों को मैनेज करना महत्वपूर्ण है.

टीम इंडिया ने शुरू की तीसरे टेस्ट की तैयारी

टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद आगे के मैचों पर अपना पूरा फोकस कर लिया है. उसने मंगलवार से एडिलेड में ही प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, मुकेश कुमार और रविंद्र जडेजा भी प्रैक्टिस सेशन में दिखाई दिए.

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 140 रनों की शानदार पारी की बदौलत 337 रन बनाए. वहीं, भारत की दूसरी पारी 175 रन पर सिमट गई. इस तरह उसने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 18 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3.2 ओवर में 19 रन बनाकर हासिल कर लिया.

अगला लेख